नेशनल
पीएम मोदी ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की। इस योजना के तहत हर भारतीय को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी दी जाएगी जिसमें उनकी हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड होगा।
योजना का शुभारंभ करते हुए पीएम ने कहा कि ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ में हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है। बीते 7 वर्षों में, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वह आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आज एक ऐसे मिशन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की ताकत है। मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत- डिजिटल मिशन, अब पूरे देश के अस्पतालों के डिजिटल हेल्थ सोल्यूशंस को एक दूसरे से कनेक्ट करेगा। इसके तहत देशवासियों को अब एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी। हर नागरिक का हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रहेगा।’
प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ कार्ड एक तरह का पहचान पत्र होगा जिसमें 14 अंकों का रैंडम तरीके से जनरेट किया गया एक नंबर होगा। यह नंबर आपको डॉक्टर को बताना होगा। इससे डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री देख कहीं भी देख सकता है। कार्ड के बनने के बाद जांच के पर्चे संभालने की जरूरत नहीं रह जाएगी, सबकुछ ऑनलाइन होगा। हर मरीज का पूरा मेडिकल डेटा रखने के लिए अस्पताल, क्लीनिक और डॉक्टर्स को एक सेंट्रल सर्वर से जोड़ा गया है। इसमें अस्पताल, क्लीनिक और डॉक्टर भी रजिस्टर होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इस हेल्थ कार्ड के जरिए आप घर बैठकर भी दवा मंगा सकते हैं।
कैसे बनेगा आपका हेल्थ कार्ड?
वेब पोर्टल या गूगल प्लेस्टोर से NDHM हेल्थ रिकॉर्ड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और सेल्फ-रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर या आधार नंबर के साथ नाम, जन्म तिथि, जेंडर, एड्रेस के कॉलम को भरना होगा। कुछ ही मिनटों की प्रोसेस के बाद आपका हेल्थ आईडी बन जाएगा। आपको बता दें कि हेल्थ आईडी आधार नंबर या मोबाइल नंबर से बन सकती है। बहुत जल्द PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे डॉक्यूमेंट्स से भी हेल्थ कार्ड बनाने की सुविधा दी जाएगी।
नेशनल
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है।’
राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है और उनका भविष्य नष्ट कर रही है। सरकारी भर्ती में विफलता एक बड़ा अन्याय है। पहले तो भर्ती ही नहीं होती, और जब भर्ती होती है, तो परीक्षा समय पर नहीं होती। और जब परीक्षा होती है, तो पेपर लीक कराए जाते हैं। जब युवा न्याय की गुहार लगाते हैं, उनकी आवाज को बेरहमी से दबा दिया जाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “हाल ही में यूपी और बिहार की घटनाओं के बाद मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी में हुई अनियमितताओं के विरोध में दो छात्रों को जेल में डाल दिया गया है। यह तब हुआ जब मुख्यमंत्री ने खुद छात्रों से मिलकर उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया था। भाजपा सरकार ने छात्रों का विश्वास तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा है। हम छात्रों के अधिकारों की इस लड़ाई में उनके साथ हैं। भाजपा को देश के युवाओं की आवाज को किसी भी कीमत पर दबाने नहीं देंगे।”
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
राजनीति2 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
नेशनल17 hours ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज