उत्तर प्रदेश
ग्रेटर नॉएडा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो बदमाशों को किया ढेर
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-22-at-11.05.25-PM.jpeg)
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस और दो शॉर्प शूटरों के बीच बुधवार को चुहड़पुर अंडरपास के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक 50 और एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ है। हालांकि, बदमाशों की गोली से बीटा-2 कोतवाली प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों के ऊपर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास आदि के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी एक बाइक पर सवार होकर दो शॉर्प शूटर चुहड़पुर अंडरपास के पास आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम वहां सक्रिय हो गई। उसी दौरान पुलिस को एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की गोली बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत समेत तीन पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। इससे तीनों बाल-बाल बच गए।
दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान ग्रेटर नोएडा के गुर्जर डेयरीन निवासी कौशेन्द्र और डेरीन कामबक्सपुर निवासी भोला उर्फ सुमित पंडित घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि कौशेंद्र पर 50 हजार और भोला पर 25 हजार का इनाम घोषित है। दोनों की ग्रेटर नोएडा पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। दोनों बदमाशों ने नॉलेज पार्क थाना एरिया में ही अपने साथियों के साथ मिलकर एक मकान और दुकान पर 20 से 25 हजार राउंड फायर की भी घटना को अंजाम दिया था।
उत्तर प्रदेश
शादी के दिन हार्ट अटैक का नाटक करके दुल्हन अपनी सहेली के साथ फरार, जानें क्या है पूरा मामला
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/dulhann.webp)
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दिन हार्ट अटैक से मौत का नाटक कर एक दुल्हन फरार हो गई, जिसे पुलिस ने झांसी के पास एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरनगर पुलिस अब युवती से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि दुल्हन अपनी महिला मित्र के साथ फरार हुई थी।
क्या है पूरा मामला?
नई मंडी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के पुत्र विजय भूषण की शादी झांसी निवासी सुषमा शर्मा के साथ तय हुई थी। शादी का समारोह मुजफ्फरनगर के नाथ फॉर्म में आयोजित किया गया था। शादी से ठीक पहले, दुल्हन सुषमा के ब्यूटी पार्लर में हार्ट फेल होने से मौत की खबर आग की तरफ फैल गई। इसके बाद शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।
इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने दुल्हन सुषमा को झांसी के पास एक आश्रम से बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुल्हन ने हार्ट अटैक का नाटक कर अपनी सहेली के साथ फरार होने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और व्यक्ति शामिल था और फरारी के पीछे असली वजह क्या थी। इस सनसनीखेज मामले से पूरे शहर में चर्चाओं का दौर जारी है, और पुलिस जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठाने की तैयारी में है।
मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दुल्हन के अपहरण होने की तहरीर पुलिस को दी गई थी, जिस पर पुलिस ने दुल्हन सुषमा को बरामद कर लिया है और पूछताछ के बाद पुलिस दुल्हन सुषमा को बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में पेश करेगी।
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रुपाली राव ने बताया कि 18 फरवरी को थाना नई मंडी में एक दुल्हन के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसमें 2 डेडीकेटेड टीम लगाई गईं और पुलिस द्वारा उस महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया। आज न्यायालय में उसका बयान कराया जा रहा है। बयान के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अफवाह के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।
-
नेशनल2 days ago
पीएम हाउस में मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज मीटिंग, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की गोली मारकर हत्या
-
नेशनल2 days ago
IAS अफसर नियाज खान बोले- इस्लाम अरब का मजहब, भारत में तो सब हिंदू थे, जिन्हें बाद में मुस्लिम बना दिया गया
-
खेल-कूद2 days ago
Mr 360 डिग्री के नाम से मशहूर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आज मना रहे हैं अपना 41वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद, बढ़ती भीड़ के मद्देनजर उठाया गया कदम
-
राजनीति2 days ago
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर बड़ा आरोप, पार्टी के नेता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा नाम
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू, लग रहा टेंट, बिछ गए सोफे
-
मनोरंजन2 days ago
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन