Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

टेक्सास में INDO-AMERICAN महिलाओं के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी, गिरफ्तार

Published

on

Loading

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास के प्लानो में भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी का मामला सामने आ रहा है। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में प्लानो में सिक्सटी वाइन रेस्तरां के बाहर एक महिला को रेस्तरां की पार्किंग में भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है।

साढ़े पांच मिनट के इस वीडियो में महिला एक व्यक्ति के चेहरे पर वार करती हुई और घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद करने वाली दो महिलाओं को देखा जा सकता है। उसने गोली मारने की भी धमकी दी है।

प्लानो पुलिस की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, महिला का नाम एस्मेराल्डा अप्टन है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला पर शारीरिक चोट और आतंकवादी धमकी देने का आरोप लगाया गया था। बता दें कि इस मामले में जांच जारी है। इस घटना को पुलिस ने एक घृणित अपराध के तौर पर लिया है।

‘भारत वापस जाओ’

वीडियो को सबसे पहले बुधवार देर रात फेसबुक पर शेयर किया गया। इसके बाद गुरुवार को रेडिट पर “प्लानो में कल रात कुछ भारतीय दोस्तों के साथ घटना” शीर्षक से एक पोस्ट में वायरल हो गया। इस वीडियो अप्टन वहां खड़ी महिलाओं से “भारत वापस जाने” के लिए कहती है।

इसके बाद महिला दावा करती है कि वह मैक्सिकन अमेरिकी है। उसका कहना है कि इन चार महिलाओं का समूह अमेरिकी नहीं है। वहीं, दूसरे खेमे की महिलाओं में से एक ने भी अपनी टिप्पणी से पलटवार किया।

उसने कहा, “यदि आप मैक्सिकन हैं तो आप मेक्सिको वापस क्यों नहीं जाते?” इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद रही महिला पर अप्टन भड़क जाती है। इस दौरान वह उनपर वार भी करती है। साथ ही गोली मारने की धमकी भी देती है।

नफरत के लिए कोई जगह नहीं

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने गुरुवार को एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि संगठन ने कानून प्रवर्तन को जांच करने और अप्टन के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कहा है।

सीएआईआर के कार्यकारी निदेशक फैजान सैयद ने कहा, “प्लानो में चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के खिलाफ कथित शारीरिक हमले का स्तर वास्तव में भयावह है। इस प्रकार की घृणा का उत्तरी टेक्सास में कोई स्थान नहीं है। हम इस घटना की जांच करने के लिए आह्वान करते हैं।”

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending