बिजनेस
रिलायंस जियो ने बनाया कीर्तिमान, डेटा खपत में चीन को पीछे छोड़ बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर
नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है। रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया। वहीं दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन कंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गई। उसके नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही। चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
5जी सेवाओं के शुरु होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस उछाल की मुख्य वजह है जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क और जियो एयर फाइबर का विस्तार। जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है। दूसरी तरफ जियो एयर फाइबर ने भी देश भर के 5,900 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने जो आंकड़े मुहैया कराए हैं उनके मुताबिक जियो नेटवर्क पर प्रति ग्राहक मासिक डेटा खपत बढ़कर 28.7 जीबी हो गई है, जो तीन साल पहले केवल 13.3 जीबी थी। बताते चलें 2018 में भारत में एक तिमाही का कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक मात्र 4.5 एक्साबाइट था।
बिजनेस
सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें ताजा रेट
नई दिल्ली। नए साल के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में बुधवार को दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपये तक की कटौती की गई। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 803 रुपये पर कायम है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, होटल और रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में 1804 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर होगी, जो पहले 1818.50 रुपये थी।
दिसंबर में महंगा हुआ था सिलेंडर
आपको बता दें कि दिसंबर महीने में एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये थे। इंडियन ऑयल के अनुसार, 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा हुआ था। इससे पहले भी नवंबर महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था। आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां महीने की पहली तारीाख को गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं।
एटीएफ को भी सस्ता किया गया
हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एटीएफ की कीमत में भी कटौती की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी से हवाई ईंधन की कीमतों में कमी कर दी है। आपको बता दें कि हवाई ईंधन के दाम ATF में 11401.37 रुपये किलो लीटर की राहत दिसंबर में दी गई थी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
-
नेशनल2 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल3 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार ने किया नया दावा, महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा
-
प्रादेशिक3 days ago
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये