Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डोपिंग रोधी संगठनों की रियो ओलम्पिक में रूस पर प्रतिबंध की मांग

Published

on

डोपिंग रोधी संगठनों की रियो ओलम्पिक में रूस पर प्रतिबंध की मांग

Loading

डोपिंग रोधी संगठनों की रियो ओलम्पिक में रूस पर प्रतिबंध की मांगमॉस्को| ब्राजील में अगले माह आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों में रूस के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) से कम से कम 10 राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठन अपील करेंगे। अमेरिकी दैनिक समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

कनाडा के वकील रिचर्ड मैकलारेन के नेतृत्व वाले वाडा स्वतंत्र आयोग सोची में आयोजित हुए शीतकालीन ओलंपिक खेलों-2014 में डोपिंग से संबंधित धोखाधड़ी पर एक रिपोर्ट सोमवार को जारी कर सकते हैं।

समाचार पत्र से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, जापान, स्विट्जरलैंड और कनाडा सहित कम से कम 10 राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठनों तथा विश्व भर से ओलम्पियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 20 से अधिक समूहों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि वह आईओसी से रियो ओलम्पिक-2016 में रूस के पूरे प्रतिनिधिमंडल पर प्रतिबंध लगाने की अपील की तैयारी कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, ट्रेविस टेगार्ट की अध्यक्षता वाली अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों से रूस की टीम पर प्रतिबंध के लिए आईओसी के अध्यक्ष थोमस बाक से मांग के लिए तैयार है।

टेगार्ट ने अपने मसौदे पत्र में कहा कि इस अपील पर 26 जुलाई तक फैसला आ जाना चाहिए।

रूस की ‘ट्रैक एंड फील्ड’ टीम को एथलेटिक्स संघ द्वारा ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने से प्रतिबंधित किया जा चुका है।

रूस की ओलम्पिक समिति और 68 ‘ट्रैक एंड फील्ड’ एथलीटों ने खेल पंचाट न्यायालय से तीन जुलाई को कुछ मानदंडों को रद्द करने की मांग की थी, जिसका अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूसी एथलीटों के परीक्षण में इस्तेमाल किया था।

रूस के खेल मंत्री विटाली मुतको का मानना है कि रियो ओलम्पिक-2016 में ‘ट्रैक एंड फील्ड’ सहित करीब 390 एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending