Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डोपिंग रोधी संगठनों की रियो ओलम्पिक में रूस पर प्रतिबंध की मांग

Published

on

डोपिंग रोधी संगठनों की रियो ओलम्पिक में रूस पर प्रतिबंध की मांग

Loading

डोपिंग रोधी संगठनों की रियो ओलम्पिक में रूस पर प्रतिबंध की मांगमॉस्को| ब्राजील में अगले माह आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों में रूस के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) से कम से कम 10 राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठन अपील करेंगे। अमेरिकी दैनिक समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

कनाडा के वकील रिचर्ड मैकलारेन के नेतृत्व वाले वाडा स्वतंत्र आयोग सोची में आयोजित हुए शीतकालीन ओलंपिक खेलों-2014 में डोपिंग से संबंधित धोखाधड़ी पर एक रिपोर्ट सोमवार को जारी कर सकते हैं।

समाचार पत्र से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, जापान, स्विट्जरलैंड और कनाडा सहित कम से कम 10 राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठनों तथा विश्व भर से ओलम्पियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 20 से अधिक समूहों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि वह आईओसी से रियो ओलम्पिक-2016 में रूस के पूरे प्रतिनिधिमंडल पर प्रतिबंध लगाने की अपील की तैयारी कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, ट्रेविस टेगार्ट की अध्यक्षता वाली अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों से रूस की टीम पर प्रतिबंध के लिए आईओसी के अध्यक्ष थोमस बाक से मांग के लिए तैयार है।

टेगार्ट ने अपने मसौदे पत्र में कहा कि इस अपील पर 26 जुलाई तक फैसला आ जाना चाहिए।

रूस की ‘ट्रैक एंड फील्ड’ टीम को एथलेटिक्स संघ द्वारा ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने से प्रतिबंधित किया जा चुका है।

रूस की ओलम्पिक समिति और 68 ‘ट्रैक एंड फील्ड’ एथलीटों ने खेल पंचाट न्यायालय से तीन जुलाई को कुछ मानदंडों को रद्द करने की मांग की थी, जिसका अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूसी एथलीटों के परीक्षण में इस्तेमाल किया था।

रूस के खेल मंत्री विटाली मुतको का मानना है कि रियो ओलम्पिक-2016 में ‘ट्रैक एंड फील्ड’ सहित करीब 390 एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending