Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्रिकेटर शिखर धवन का हुआ तलाक, आयशा मुखर्जी ने सरनेम वाला अकॉउंट किया डिलीट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक़ हो गया है। फैंस को इस बात की खबर आयशा के इंस्टाग्राम पोस्ट से लगी। आयशा ने एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में अपने तलाक़ की बात लिखी थी।

बता दें कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी। जिसके बाद 2014 में उनके बेटे का जन्म हुआ था,जिसका नाम ज़ोरावर है। आयशा की पहली शादी से उनकी दो बेटियां भी हैं।

अब तक क्रिकेटर ने अपने तलाक़ पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है,लेकिन उनकी एक्स-वाइफ की सोशल मीडिया पर गतिविधियों से इस बात की पुष्टि हो गईं है। शादी के बाद आयशा ने ‘आयशा धवन’ के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था जिसपर वो काफी एक्टिव रहती थीं। पर तलाक़ होने के बाद अब उन्होंने उस अकाउंट को डिलीट ककर दिया है।

शिखर और आयशा के रिश्ते में दरार पहले से ही आना शुरू हो गयी थी। कुछ दिनों पहले दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था। शिखर पहले अपनी कई इंस्टाग्राम पोस्ट्स में ‘आयशा धवन’ को टैग करते थे, पर अब वो अकाउंट डिलीट हो चुका है।

आयशा ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ‘मुझे डाइवोर्स एक गन्दा शब्द लगता था जब तक मैं 2 बाद डिवोर्सी नहीं बन गई। जब मेरा पहला डिवोर्स हुआ तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैंने अपने मां-बाप,बच्चों और भगवान को निराश कर दिया हो। सोचिये मुझे दुबारा इस फीलिंग से गुज़ारना पड़ा । जब मेरी दूसरी शादी भी टूटी तो भी मैं भोत डरी हुई थी।’

आगे उन्होंने कहा कि ‘जब मैंने डाइवोर्स की सभी फॉर्मलिटीज पूरी की, जब मैं अकेले में बैठी,तो मुझे लगा की मैं ठीक हूं,बल्कि अछि हूं। मैंने देखा की मेरा डर भी पूरी तरह खत्म हो गया।’

खेल-कूद

टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। सीरीज में बराबरी करने के लिए भारतीय टीम को पांचवां और आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं। लेकिन टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भारतीय प्लेयर्स से मुलाकात की है।

एंथोनी अल्बानीज ने दोनों टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है। जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गुलाबी रंग से भर जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार अल्बनीज ने सीरीज में बुमराह के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

Continue Reading

Trending