Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी पानी पत्रिका किसानों की मित्र एवं मार्ग दर्शक हैः शिवपाल

Published

on

शिवपाल सिंह यादव, केके जैन, पैक्ट के तकनीकी सलाहकार

Loading

शिवपाल सिंह यादव, यूपी पानी पत्रिका, किसानों की मित्र एवं मार्ग दर्शक

shivpal singh yadav

लखनऊ। सिंचाई विभाग, पैक्ट द्वारा प्रकाशित यूपी पानी पत्रिका किसानों की मित्र एवं मार्ग दर्शक है। यह बात सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गत दिनों यूपी पानी पत्रिका के बसंत जल मंथन विशेषांक का विमोचन करने के उपरान्त कही। शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी पानी पत्रिका सरकार और किसानों के मध्य सफल संवाद सेतु का कार्य भी कर रही है।

शिवपाल ने कहा जहां एक तरफ वह कृशि वैज्ञानिकों, सिंचाई विशेषज्ञों एवं शासन की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचाती है, वहीं दूसरी तरफ वह किसानों की समस्याओं, सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं को शासन तक पहुंचाकर दुतरफा संवाद स्थापित करती है।

सिंचाई मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनुभवों तथा सकारात्मक सुझावों को निसंकोच भेजें, जिससे की उन पर विचार कर पत्रिका में भी प्रकाशित किया जायेगा और आवष्यकतानुसार उन पर आवष्यक कार्यवाही भी किया जायेगा।

यूपी पानी पत्रिका के बसंत जल मंथन ग्रीष्म विषेशांक का विमोचन सिंचाई मंत्री के आवास सभा कक्ष में किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल तथा प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं अध्यक्ष, पैक्ट सुरेश चन्द्रा एवं पत्रिका के सम्पादक आदि उपस्थित थे।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending