Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवपाल यादव ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

Published

on

शिवपाल सिंह यादव, सिंचाई विभाग की समीक्षा, अखिलेश सरकार का ऐतिहासिक कार्य है गोमती सफाई, यूपी की सिंचाई व्यवस्था की देश और विदेश में हो रहीं है तारीफ

Loading

शिवपाल सिंह यादव, सिंचाई विभाग की समीक्षा, अखिलेश सरकार का ऐतिहासिक कार्य है गोमती सफाई, यूपी की सिंचाई व्यवस्था की देश और विदेश में हो रहीं है तारीफ

अखिलेश सरकार का ऐतिहासिक कार्य है गोमती सफाई

लखनऊ उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, राजस्व एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समय रहते हर- हाल में सभी नहरों, माइनरों एवं रजबहों की सिल्ट सफाई सुनिश्चित करें। यादव ने कहा कि नहरों एवं माइनरों की सिल्ट सफाई नरेगा के पैसा से करायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर-हाल में किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के जिल कटिबद्ध है। इसके लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो भी जिलाधिकारी पैसा देने से मना करे उसकी सूचना तत्काल शासन को उपलब्ध करायें। यादव ने कहा कि जो भी इंजीनियर नहरों/माइनरों की सिल्ट सफाई में लापरवाही दिखायेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभियन्ता अपनी कार्यशैली में सुधार लायें वरना कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

यूपी की सिंचाई व्यवस्था की देश और विदेश में हो रहीं है तारीफ

सिंचाई मंत्री आज सिंचाई विभाग के सभागार, लखनऊ, में प्रदेश के बाढ़, सूखे एंव विभागीय वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में समीक्षा कर रहे थे। शिवपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भीषण गर्मी को देखते हुए सूखे से प्रभावित जनपदों में जानवरों तथा आम आदमियों के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से बात करके सभी आवश्यक सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ एवं सूखे से प्रभावित जनपदों को अभी से चिन्हित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि तालाबों, जलाशयों को गहरा करें ताकि बारिस होने पर पर्याप्त पानी को स्टोर किया जा सके। इससे हमें सूखे की स्थित से निपटने में सहायता मिल सकेगी।

शिवपाल ने विभागीय अभियन्ताओं को आधुनिक तकनीकि के प्रयोग करने पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है तथा हम समय को देखते हुए बिना आधुनिक तकनीकि का प्रयोग किये बिना उनके साथ नहीं चल सकते हैं। यादव ने कहा कि सभी अभियन्ता आधुनिक तकनीकि से बने कमाण्ड सेंटर पर बैठकर हो रहे कार्यों की निगरानी करें तथा अधिक से अधिक ई-मेल तथा मैसेज का प्रयोग करें। उन्होंने सभी मुख्य अभियन्ताओं को कम से कम महीने में 10 दिन अवश्य फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी प्रोजेक्ट अधूरे हैं उनमें तेजी लायें तथा अतिशीघ्र उसकी रिवाइज स्टीमेट बनाकर नाबार्ड को भेजें जिससे आवश्यक धनराशि की मांग की जा सके।

सिंचाई मंत्री ने कहा कि मलेशिया, हांगकांग तथा सिंगापुर की टीम ने गोमती पर कराये जा रहे कार्यों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विदेशों में जो रिवर फ्रन्ट पर काम 06 साल में हुए हैं उसे यहां नौ महीने में कराकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की जो उत्तर प्रदेश की इतिहासिक उपलब्धि  है। यादव ने कहा कि अब हम गोमती के साथ ही मथुरा-वृन्दावन की यमुना, अयोध्या की सरयू नदी का घाट, बनारस में वरूणा नदी पर भी रीवरफ्रन्ट काम करा रहे हैं तथा शीघ्र ही गंगा नदी पर भी काम कराने का प्रयास किया जायेगा।

प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल ने अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि किसी भी काम को बिना वित्तीय स्वीकृति के न कराया जाये। उन्होंने कहा कि जो पैसा जिस काम के लिए स्वीकृत हुआ है उसी में खर्च होना चाहिए। सिंघल ने निर्देश दिये कि सभी कराये जा रहे कार्यों की वीडियोग्राफी भी अनिवार्य है तथा वीडियोग्राफी की सीडी शासन को अवश्य उपलब्ध करायी जाये। सिंघल ने कहा कि यदि इसमें लापरवाही पायी गयी तो हर-हाल में कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

किसी भी काम को कराने के लिए वित्तीय स्वीकृति लेना अनिवार्यः प्रमुख सचिव

बैठक में सचिव सिंचाई अनिल सागर, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सी.के. वर्मा, प्रमुख अभियन्ता यांत्रिक ए.के.गोयल, प्रमुख अभियन्ता परिकल्प एवं नियोजन सी.डी. राम, मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता के साथ ही अधिशासी अभियन्ता भी उपस्थित थे।

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending