मुख्य समाचार
कठेरिया को बर्खास्त कर अपनी चुप्पी तोड़ें मोदीः शिवपाल
लखनऊ। सांप्रदायिक ताकतें विशेष कर भाजपा और आर.एस.एस. भारत खास तौर पर उत्तर प्रदेश में सत्ता के लिए धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा कराने के लिए आमादा हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया, सांसद बाबू लाल चौधरी और अन्य भाजपा नेताओं ने आगरा में आयोजित शोक सभा में जिस तरीके से एक संप्रदाय विशेष के प्रति भड़काऊ भाषण दिए, उससे स्पष्ट है कि इन नेताओं को मृतक और उसके परिवार से कोई संवेदना नहीं है, इन्हें सिर्फ बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों को आपस में लड़ाकर अपनी राजनीति रोटी सेंकना और देश को बुनियादी मुद्दों से भटकाना है। यह कहना है उप्र सरकार के काबीना मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रहस्यमयी चुप्पी से देश आशंकित
शिवपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रहस्यमयी चुप्पी से देश आशंकित है। उनकी खामोशी से सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ रहा है और प्रतिक्रिया स्वरूप अल्पसंख्यकों के मन में भय व रोष पनपना लाजिमी है। प्रधानमंत्री तत्काल राम शंकर कठेरिया को बर्खास्त करें और “हेट-स्पीच“ के लिए खेद प्रकट करें। समाजवादी पार्टी की स्पष्ट मान्यता है कि हिन्दू और मुस्लिम दोनों भारत माँ की दो आँखें हैं और दोनों का एकजुट रहना ही भारत माँ के लिए हितकर है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का इतिहास साक्षी है कि देश में कभी भी हिन्दू और मुसलमान आपस में नहीं लड़े, हमेशा कट्टरता व सांप्रदायिकता की लड़ाई उदारता व सामाजिक सद्भाव से होती रही है। शिवपाल ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय एकता व सद्भाव को कमजोर करने वाले लोग राष्ट्रवादी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि मेरा हिन्दुत्व मुझे सबसे प्रेम करना सिखाता है, मैंने श्रेष्ठ संतों की संगत से सीखा है कि हेट स्पीच देने वाले सच्चे हिन्दू नहीं हो सकते। किसी भी वर्ग की देश भक्ति पर सवाल उठाने की इजाजत किसी दूसरे वर्ग को नहीं दी जा सकती।
शिवपाल यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अशफाक उल्ला खां व भगत सिंह का उतना ही योगदान है जितना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और चन्द्रशेखर आजाद का है। यह देश जितना हिन्दुओं का है उतना ही मुसलमानों, ईसाइयों और सिक्खों का है। जनता काले धन की वापसी, बढ़ती मंहगाई, अमीरी-गरीबी का अंतर, प्रशासनिक भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल न पूछे इसलिए जानबूझ कर भाजपा और आर.एस.एस. नेतृत्व के इशारे पर भाजपा व विहिप के छुटभैये नेता प्रदेश की सामाजिक संरचना बिगाड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी व सरकार के विरुद्ध भाजपा के पास कोई तथ्य और तर्क नहीं है इसलिए उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की राजनीति कर रहे हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल11 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार