उत्तर प्रदेश
शिवपाल यादव आक्रामक- हमारा पुराना इतिहास जानते हैं, क्षेत्र में जाना मुश्किल कर देंगे
रायबरेली। समाजवादी पार्टी में वापसी के बाद राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए शिवपाल यादव ने आक्रामक तेवर के साथ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। पिछले दिनों रामचरितमानस विवाद पर मचे संग्राम के बीच अखिलेश यादव को लखनऊ में काले झंडे दिखाए गए थे। हिंदूवादी संगठनों की ओर से काले झंडे दिखाए जाने के बाद पहले अखिलेश ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा था।
अब इस मामले पर शिवपाल यादव ने रायबरेली में करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आप शुद्र वाले बयान की बात करते हैं। रामचरितमानस की बात करते हैं लेकिन, अखिलेश यादव को काले झंडे क्यों दिखाए गए?
चेतावनी देने के अंदाज में उन्होंने कहा कि समाजवादियों का पुराना इतिहास जानते हैं? अगर हमने काले झंडे दिखाने शुरू किए तो फिर कहीं इनका कोई भी मंत्री घुस नहीं पाएगा। हम अपनी पर आ गए तो क्षेत्र में जाना मुश्किल होगा।
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य के श्रीरामचरितमानस पर आए बयान पर घमासान मचा हुआ है। दूसरी तरफ, पार्टी में उन्हें प्रमोट करके राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है। शिवपाल यादव को भी राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया गया है। इसी मसले पर मीडिया के एक सवाल के जवाब के क्रम में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा।
रामचरितमानस विवाद पर बोले शिवपाल
शिवपाल यादव ने श्रीरामचरितमानस विवाद पर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि हम हर धर्म का सम्मान करते हैं। सभी धर्मग्रंथों का सम्मान करते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य का यह निजी बयान हो सकता है। उनका बयान पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं था।
हालांकि, पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद बने दो गुटों से संबंधित सवालों को शिवपाल टाल गए। उन्होंने भाजपा को ही निशाने पर रखा। रायबरेली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश को काले झंडे दिखाने के मसले पर क्यों नहीं बात कर रहे हैं।
हम राम-कृष्ण के आदर्शों को मानने वाले
रामचरितमानस और ब्राह्मण से लेकर शुद्र तक की राजनीति मसले पर शिवपाल यादव ने साफ शब्दों में कहा कि वह बयान स्वामी प्रसाद मौर्य का था। हम लोग सभी ग्रंथों को मानने वाले हैं। भगवान राम के आदर्शों पर चल रहे हैं। भगवान कृष्ण के आदर्शों को मानने वाले हैं।
शिवपाल ने कहा कि जितने भी भगवान के रूप हैं, हम सब को मानते हैं। मामले को पलटते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव जब एक धार्मिक कार्यक्रम में गए तो उन्हें काले झंडे क्यों दिखाए गए? नारेबाजी क्यों की गई?
स्वामी प्रसाद मौर्य के बराबर का पद दिए जाने के मसले पर शिवपाल यादव ने कहा कि वह नेता तो हैं ही। उनके विचार कुछ भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग यहां कई अलग-अलग विचारों के हो। हमसे कोई भी सवाल कर सकते हो, लेकिन हम तो आप सबको एक ही मानते हैं।
उत्तर प्रदेश
दुल्हन शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले ही नकदी, कपड़े और जेवर लेकर फरार
गोरखपुर: जिले के खजनी थानाक्षेत्र में एक दुल्हन शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले ही नकदी, कपड़े और जेवर लेकर फरार हो गयी। शनिवार को पीड़ित पक्ष ने यह जानकारी दी। यह घटना खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया के शिव मंदिर में शादी की रस्मों के दौरान हुई।
शख्स कर रहा था दूसरी शादी
सूत्रों के अनुसार, सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के किसान कमलेश कुमार (40) अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी करना चाह रहे थे। एक मध्यस्थ पर भरोसा करके उन्होंने शादी की व्यवस्था करने के लिए 30,000 रुपये पेशगी के तौर पर दिए। कमलेश तीन जनवरी को होने वाले अपने विवाह समारोह के लिए परिजनों के साथ गोरखपुर पहुंचे।
बाथरूम का बहाना बनाकर दुल्हन हुई फरार
दुल्हन अपनी मां के साथ समारोह स्थल पर पहुंची। कमलेश ने उन्हें शादी के खर्च के अलावा साड़ियां, सौंदर्य उत्पाद और गहने उपहार में दिए। हालांकि, जैसे ही रस्में शुरू हुईं, दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फिर कभी वापस नहीं लौटी।
दूल्हा बोला- सब कुछ लुट गया
कमलेश ने संवाददाताओं को बताया कि दुल्हन के साथ ही उसकी मां भी गायब हो गई, जिससे वह स्तब्ध रह गया और उसका कीमती सामान गायब हो गया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “मैं बस अपना परिवार फिर से बनाना चाहता था, लेकिन आखिरकार सब कुछ खो दिया।” इस घटना के बावजूद अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस ?
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने कहा कि खजनी थाने को घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो अधिकारी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अपने इष्ट गणपति और नागा संन्यासियों को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र पहुंचा श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़ा
-
नेशनल2 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
राजनीति3 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज
-
खेल-कूद2 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका