Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सूर्यवंशी का गाना ‘आइला रे आइला’ हुआ रिलीज़, अक्षय ने ज़ाहिर की ख़ुशी

Published

on

Loading

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी का गाना ‘आइला रे आइला‘ रिलीज़ हो चूका है। रिलीज़ होने के बाद ही इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म ‘सिंघम’ और ‘सिम्बा’ का ही एक सिक़्वल है। गाने को खिलाडी कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया।

गाने में नज़र आए अक्षय संग अजय देवगन और रणवीर सिंह 

शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि ‘यह किसी उत्सव से कम नहीं है जब सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा एक साथ आ रहे हैं ‘आइला रे आइला’ सॉन्ग रिलीज हो गया है। ‘सूर्यवंशी’ को 5 नवंबर को रिलीज किया जाएगा, बैक टू सिनेमाज।’ बता दें कि इस गाने में अक्षय के साथ-साथ अजय देवगन जिन्होंने सिंघम और रणवीर सिंह जिन्होंने सिम्बा का किरदार निभाया था भी नज़र आएंगे।

Also Read-अन्नया पांडे को करना पड़ सकता है ‘Struggle’, पड़ा NCB का छापा

दरअसल ‘आइला रे आइला’ अक्षय की 2010 में आई फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ का गाना है। इस गाने को सूर्यवंशी के लिए रिक्रिएट किया गया है। गाने को दलेर मेहनदी ने गाया है। गाने को ओरिजिनली प्रीतम ने कम्पोज किया है और नितिन रायकवार ने लिखा है। रीक्रिएटेड वर्जन के म्यूजिक पर तनिष्क बागची ने काम किया है और गाने की नई लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखी है।

ऑफ़बीट

भीषण सड़क हादसे में कार सवार माता-पिता की मौत, दो बच्चों की बची जान

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चमत्कारिक रूप से उनके दो बच्चों की जान बच गई। दोनों बच्चे घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर विशाल जैन अपनी कार से अहमदाबाद लौट रहे थे, तब उनकी कार तेज गति से आगे चलने वाले ट्रक से टकरा गई। हादसे में विशाल और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं। जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार, ट्रक में फंस गई थी।

मृतक के परिवार ने बताया कि सुबह 4 बजे हमें पुलिस कॉल आया और कहा गया कि विशाल और उसकी पत्नी की हादसे में मौत हो गई है। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। मृतक विशाल अहमदाबाद के शाहीबाग का रहने वाला है और स्क्रैप का बिजनेस करता है। उसके दो बच्चों में एक 8 साल की बेटी और दूसरा 5 साल का बेटा है। परिवार में विशाल के माता-पिता और भाई-भाभी हैं।

Continue Reading

Trending