Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ज्वैलरी की दुकान पर चोरी का अजीबों-गरीब मामला, ग्राहक बनकर आये 5 लाख रुपये का गहना लेकर फरार

Published

on

Loading

भद्रक। ओडिशा के भद्रक जिले में एक ज्वैलरी की दुकान पर चोरी का अजीबों-गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां एक दुकान पर गहने खरीदने आया एक शख्स मात्र कुछ ही मिनटों में दुकान से 5 लाख रुपये का गहना लेकर फरार हो गया। यह घटना भद्रक की एक ज्वैलरी शॉप की है। यहां दो बदमाश पहले तो ग्राहक बनकर ज्वैलरी शॉप में घुसे। शोरूम के कर्मचारियों को लगा कि ये लोग असली ग्राहक हैं। एक बदमाश ने तो स्टाफ को नमस्कार तक किया, ताकि किसी को उनके चोर होने पर शक न हो सके। इस दौरान दौरान बदमाशों ने शोरूम पर काम कर रहे कर्मचारी से गहने दिखाने की बात कही।

गहने देखने के बहाने चोरी

इस दौरान जैसे ही स्टाफ ने उन्हें गहने दिखाने शुरू किए, उन्होंने बहाने से गहनों की तस्वीर खींची और कहा कि वे घर पर तस्वीर भेजकर सलाह लेंगे। इसके बाद बदमाशों ने फोन पर बात करने का नाटक किया और अचानक शोरूम से भाग निकले। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश कितने प्रोफेशनल थे। उन्होंने शोरूम में केवल कुछ मिनट बिताया और पूरी वारदात को बिना किसी हड़बड़ी के अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

बता दें कि इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले चोर शोरूम के अंदर आते हैं। इसके बाद वह शोरूम में काम कर रहे लोगों से गहने दिखाने को कहते हैं। इसके बाद दुकानदार उन्हें गहने दिखाने लगते हैं। तभी वह एक सोने का हार चोरों को दिखाता है। देखते ही देखते चोर पहले तो गहने को बॉक्स से निकालकर हाथों में लेता है और फिर धीरे से वह आगे बढ़ता है और फिर तेज रफ्तार से दुकान से निकलकर भाग जाता है। जबतक दुकान में काम कर रहे लोगों को समझ आता है, तब तक चोर वहां से फरार हो जाता है। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान कर रही है।

प्रादेशिक

LIC के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर प्रदान की

Published

on

Loading

पटना। गुरुवार 2 जनवरी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार द्वारा लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, पटना को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर” प्रदान किया गया। पटना ऑर्थो सेंटर के अभिनव आनंद द्वारा भी अस्पताल को गुड्स ट्रॉली प्रदान की गई।

क्षेत्रीय प्रबंधक शश्रवण कुमार ने अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर सौंपी और अस्पताल के सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं भी दीं।

श्रवण कुमार ने बताया कि एलआईसी एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थान के रूप में समय-समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करता रहा है। एलआईसी का उद्देश्य देश हित में सामुदायिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी या संकट से राहत और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की अन्य वस्तुओं को बढ़ावा देना है। एलआईसी सामाजिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत स्तर पर परोपकारी जरूरतों को पूरा करता रहता है।

एलआईसी के प्रादेशिक प्रबंधक (मार्केटिंग) श्री मनोज कुमार पंडा ने कहा कि बीमा सप्ताह के तहत एलआईसी अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है, जिससे आम लोगों को लाभ होता है।

इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा के कॉर्पोरेट कॉम्युनिकेशन विभाग के प्रादेशिक प्रबंधक अजय कुमार बसुमातारी, सहायक सचिव टीएन सहाय, अधिकारी राकेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, राकेश रंजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एल.एन. जे.पी अस्पताल की ओर से पूर्व निदेशक डॉ एच.एन. दिवाकर, डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ सरसिज नयनम, डॉ श्याम किशोर एवं डॉ रमन कुमार सिंह, तथा विभाग के डॉक्टर, अधिकारी, जी.एन.एम., ए.एन.एम. एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

डॉ. चंद्रा ने एलआईसी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को धन्यवाद दिया।

Continue Reading

Trending