Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राफेल डीलः सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, अदालत सुनवाई के लिए तैयार

Published

on

राफेल डील

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच टकराव का अहम कारण बना राफेल सौदे अब संसद से उठकर सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। आपको बता दें कि राफेल डील पर अधिवक्ता एम. एल. शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपील की थी कि इस मामले में कोर्ट द्वारा तुरंत सुनवाई की जाए।

राफेल डील

इस मामले पर जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए. एम. खानविलकर, जस्टिस डी. वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने संज्ञान लेते हुए कहा कि याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई की जाएगी। शर्मा ने दायर याचिका में सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व रक्षा मंत्री तथा गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, उद्योगपति अनिल अंबानी व फ्रांस की हथियार बनाने कंपनी दासाल्ट के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए।

याचिका में कहा गया है कि दो देशों के बीच हुई इस डील से भ्रष्टाचार हुआ है और ये रकम इन्हीं लोगों से वसूली जाए क्योंकि ये अनुच्छेद 253 के तहत संसद के माध्यम से नहीं की गई है। बता दें कि हाल ही में ग्वालियर में राफेल प्लेन आए हैं जिसके बाद से यह याचिका दायर की गई है। गौरतलब है कि राफेल मामले में कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार हमला करते हुए आरोप लगा रही है कि इस डील में भ्रष्टाचार हुआ है जबकि केंद्र सरकार अपने बचाव में यह तर्क देती हुई नजर आ रही है कि पहले की अपेक्षा इस डील को कम राशि में तय किया गया है।

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending