मनोरंजन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘नट्टू काका’ की हुई मौत, कैंसर से हारे जंग
सब टीवी के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का रविवार को निधन हो गया। वे लंबे वक्त से कैंसर की बिमारी से लड़ रहे थे, और 3 अक्टूबर को ऐक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर से तारक मेहता की पूरी टीम काफी सदमे में है।
घनश्याम की 76 साल की उम्र में हुई मौत
बता दें कि घनश्याम की उम्र 76 साल थी। उनकी मौत शाम 5:30 बजे हुई। जून में ऐक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो काम पर वापस लौटने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं बिल्कुल स्वस्थ और ठीक हूं। इतनी बड़ी कोई बात नहीं है। बल्कि दर्शक कल मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में देख पाएंगे। ये एक बहुत स्पेशल एपिसोड है और मै आशा करता हूं दर्शकों को पसंद आएगा।’
Also Read-
नेहा धूपिया के घर फिर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म
अपने इलाज को लेकर घनश्याम ने कहा था कि ‘इलाज जारी है और मुझे उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं इलाज करवा रहा हूं और कल के एपिसोड के बाद, मुझे उम्मीद है कि शूटिंग जल्द ही मुंबई में फिर से शुरू होगी और मैं काम पर वापस आ जाऊंगा। मैं काम पर वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं कीमोथेरेपी के चलते गुजरता में हूं और यह महीने में एक बार होता है। डॉक्टर ने मुझे बताया है कि मैं काम कर सकता हूं और कोई समस्या नहीं है। मैं सिर्फ सकारात्मकता फैलाना चाहता हूं और सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अच्छा कर रहा हूं। मैं फिट और ठीक हूं और मैं शूटिंग कर सकता हूं। मुझे पता है कि मैं 100 साल जीने जा रहा हूं और मुझे कुछ नहीं होगा, मुझे पक्का पता है। मैं एक सकारात्मक व्यक्ति हूं और जीवन में कभी भी परेशान या नकारात्मक नहीं होता।’
उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त करते हुए मीडिया को बताया था कि ‘मैं अपने जीवन की अंतिम सांस तक काम करना चाहती हूं और अपने मेकअप के साथ मरना चाहती हूं। मैं बस यही चाहता हूं कि भगवान मेरी इच्छा पूरी करें।’ अब इस खबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदारों ने शोक व्यक्त किया है और घनश्याम को श्रद्धांजलि दी है।
मनोरंजन
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे की मां और ईशा सिंह की मम्मी के बीच छिड़ी जुबानी जंग
मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए हैं। चाहत पांडे की मां और ईशा सिंह की मम्मी भी आई हैं। 2 जनवरी के एपिसोड में दोनों के बीच शालीन भनोट के नाम पर जुबानी जंग छिड़ने वाली है।
शो से कई हैरान और दिल को छू लेने वाले पल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, जब ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां के बीच तीखी बहस देखने को मिली तो बिग बॉस के घर में जबरदस्त ड्रामा हुआ, जिससे घर में सभी के बीच तनाव बढ़ जाता है। अब हर तरफ ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां की खतरनाक जुबानी जंग चर्चा हो रही है।
फैमिली वीक बना ड्रामा
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो में ईशा और चाहत की मां झगड़ती नजर आईं। यह सब तब शुरू हुआ जब चाहत की मां ने ईशा और शालीन भनोट के रिश्ते के बारे में बात की, जिसमें एक वीडियो का भी जिक्र किया गया था। इसमें ईशा को शालीन की नई कार की आरती करते हुए दिखाया गया था। ये सुन ईशा की मां नाराज हो गईं। उन्होंने उसी वक्त अपनी नाराजगी जाहिर कर दी और कहा ‘पागल लोग. दूसरे को शो में गंदा कहना आता है अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए।’ वह आगे कहती हैं, ‘जिसकी बेटी हो उनको कभी ऐसा नहीं बोलना चाहिए।’
बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी जंग
अब शो में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, चूम दारंग, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे हैं। बात दें कि ‘बिग बॉस 18’ ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
-
नेशनल2 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
नेशनल1 day ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार ने किया नया दावा, महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा
-
प्रादेशिक3 days ago
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये