Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

राम मंदिर में नहीं रुक रही श्रद्धालुओं की भीड़, सुगम दर्शन हेतु लगाए जाएंगे संकेतक; जाने पूरी व्यवस्था

Published

on

The crowd of devotees is not stopping in Ram temple ayodhya

Loading

अयोध्या। राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुविधाजनक दर्शन की व्यवस्था के लिए कई परिवर्तन किए जा रहे हैं। मंदिर में प्रवेश करते ही श्रद्धालु किस तरह आगे बढ़ें और कहां से मुड़कर मुख्य मंदिर तक पहुंचेंगे यह समझाने के लिए संकेतक लगेंगे।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कमिश्नर ने बताया कि निर्माण कंपनी लार्सेन टुब्रो को श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन मार्गों व निकास मार्गों के अलावा मंदिर परिसर में बने शौचालयों पर जगह-जगह संकेतक लगाने के निर्देश दिए हैं।

मंदिर परिसर में लगी सुरक्षा एजेंसी को और अधिक मैनपॉवर की तैनाती किए जाने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित करने की भी सलाह दी गई है। मंदिर परिसर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए ट्रस्ट की ओर से तैनात एजेंसी को भी सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरव दयाल ने बताया कि पब्लिक फैसिलिटी सेंटर (PFC) में आने वाले दर्शनार्थियों के सामान, जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था और बेहतर करने के सुझाव दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीएफसी परिसर में पर्याप्त होल्डिंग एरिया विकसित किया जा रहा है।

लगाए जाएंगे AI बेस्ड कैमरे

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के सभी प्रवेश व निकास द्वारों पर अर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड कैमरे लगाए जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने इस पर सहमति जताते हुए एलऐंडटी को जरूरी निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में भगवान रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होगी। ऐसे में ट्रस्ट को उसी के हिसाब से बैरिकेड बढ़ाने के सुझाव दिए गए हैं।

बैठक के पहले अधिकारियों ने मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों, दर्शन मार्गों, निकास बिंदुओं, पीएफसी सहित जन्मभूमि पथ, भक्तिपथ व शृंगारहाट से बिड़ला धर्मशाला तक रामपथ पर पैदल चलकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भक्ति पथ व रामपथ के फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में बड़ी बेटी का निधन

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.

 

Continue Reading

Trending