Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

किसान आंदोलन का पंजाब में सुबह से ही असर दिखना शुरू, कई जगहों पर चक्का जाम की घोषणा

Published

on

Loading

चंडीगढ़। किसान आंदोलन का पंजाब में सुबह से ही असर दिखना शुरू हो गया है। सुबह 7 बजते ही पंजाब के तमाम स्टेट और नेशनल हाईवे के अलावा अन्य कई मुख्य सड़कें और रेल मार्ग किसान संगठनों के द्वारा जाम किए गए हैं। पंजाब बंद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में है। वह 13 प्रमुख कृषि मांगों को पूरा करने के लिए एक महीने से ज्यादा समय से भूख हड़ताल पर हैं। इन मांगों में सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी भी शामिल है।

शिक्षण संस्थानों पर क्या पड़ेगा असर?

पंजाब के ज्यादातर स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं। वहीं उच्च शिक्षा संस्थानों ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी कर संबद्ध कॉलेजों को जानकारी दी कि मूल रूप से सोमवार को होने वाले एग्जाम मंगलवार के लिए रिशेड्यूल कर दिए जाएं। इसी तरह अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) ने घोषणा की कि 30 दिसंबर के लिए तय उसकी ग्रेजुएशन की परीक्षाएं अब 12 जनवरी 2025 को होंगी।

फल और सब्जी बाजार

ट्रक ऑपरेटरों ने किसानों को अपना समर्थन दिए जाने के कारण फल और सब्जियां बेचने वाली मंडियों में बाधा आने के आसार हैं। वहीं, दूध विक्रेताओं ने बंद के दौरान सड़कों पर नहीं उतरने का फैसला किया है। नतीजतन बंद खत्म होने तक दूध की आपूर्ति में देरी या कमी हो सकती है

ट्रांसपोर्ट सर्विस

सार्वजनिक और निजी परिवहन पर काफी असर पड़ेगा। लुधियाना ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन और स्टेट ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन दोनों ने घोषणा की है कि बसें और अन्य परिवहन सेवाएं सोमवार को शाम 4 बजे के बाद ही फिर से शुरू होंगी। किसान यूनियनों ने हाईवे और लिंक रोड पर 200 से ज्यादा जगहों पर चक्का जाम की घोषणा की है, जिससे आंदोलन और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। राज्य भर में लगभग 50 जगहों पर किसान रेलवे को भी बाधित करेंगे।

पंजाब

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी आम आदमी पार्टी में शामिल

Published

on

Loading

चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर उन्होंने पार्टी का दामन था. मुख्यमंत्री भगवंत सीएम मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बीएसपी ने जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

टीम रंगला पंजाब का कारवां बढ़ रहा- सीएम मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, “आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के परिवार में बढ़ोतरी हुई है. पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर नेता जसबीर सिंह गढ़ी आज हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ. टीम रंगला पंजाब का यह कारवाँ लगातार बढ़ रहा है.

नवंबर में बसपा ने जसबीर गढ़ी को किया था निष्कासित

बीते नवंबर में बसपा ने जसबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे और पार्टी ने कार्रवाई की. पार्टी की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद जसबीर ने कहा था कि वो नेतृत्व को 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट की बिक्री के बारे में बताना चाहते थे लेकिन उन्हें निष्कासित कर दिया गया.

लोकसभा चुनाव में बसपा ने दिया था टिकट

बीते लोकसभा चुनाव में बसपा ने जसबीर सिंह गढ़ी को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा था. यहां से आप ने मालविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा था. कांग्रेस की तरफ से विजय इंदर सिंगला उम्मीदवार थे. जसबीर को हार का सामना करना पड़ा. वो इस सीट पर पांचवें नंबर पर रहे. मालविंदर सिंह कंग को विजेता बने और उन्हें कुल 313217 वोट मिले. जसबीर को 90157 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर 302371 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

Continue Reading

Trending