अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय से जुड़ी मस्जिद की मीनारों को ढहाया गया, पुलिस की निगरानी में हुआ पूरा काम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदिया समुदाय से जुड़ी एक मस्जिद को तोड़ दिया गया है। अहमदी खुद को मुसलमान बताते हैं, लेकिन पाकिस्तान में उन्हें मुसलमान नहीं माना जाता है। अहमदी समुदाय की यह मस्जिद लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर देपालपुर के ओकारा में बनी हुई थी।
जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान (जेएपी) के पदाधिकारी आमिर महमूद ने बताया कि पंजाब पुलिस के 12 से अधिक पुलिसकर्मियों ने सुभान शाह में अहमदिया मस्जिद की मीनारों को ध्वस्त कर दिया और वहां लिखे शब्दों को भी हटा दिया।
उन्होंने बताया, “पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की निगरानी में देपालपुर थाने से पुलिस की दो गाड़ियां आईं और अहमदी मस्जिद पर छापेमारी करके इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद मीनारों को ढहा दिया गया। उन्होंने सीमेंट का इस्तेमाल करते हुए वहां लिखे शब्दों को भी हटा दिया।” महमूद ने बताया कि यह मस्जिद 1984 से पहले बनी थी।
लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तारिक सलीम शेख ने पिछले वर्ष अपने फैसले में यह स्पष्ट कर दिया था कि 1984 से पहले बनी अहमदी मस्जिदों की संरचनाओं में किसी तरह की छेड़छाड़ की आवश्यकता नहीं है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमें देपालपुर में अहमदिया मस्जिद की मीनारों के खिलाफ शिकायत मिली थी। हमने स्थानीय अहमदिया लोगों को बुलाया और उनसे मीनारों को गिराने के लिए कहा क्योंकि वे मुस्लिम मस्जिदों के समान हैं। उनके इनकार करने पर पुलिस ने उन्हें गिरा दिया।’ महमूद ने बताया कि पिछले वर्ष पाकिस्तान में अहमदिया लोगों की कम से कम 42 मस्जिदों पर हमला हुआ था।
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में भीषण बम धमाका, 20 की मौत, 30 घायल
क्वेटा/पाकिस्तान। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार 9 नवंबर को बम विस्फोट हुआ. इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 30 घायल हो गए. पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी. जियो न्यूज के अनुसार शुरुआती खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ.
रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी. अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी. खबरों में कहा गया कि स्टेशन पर हमेशा भारी भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है.
बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ. धमाका किस वजह से हुआ इसकी अब तक तोई जानकारी सामने नहीं आई है. धमाका होने के कारण की जांच की जा रही है.
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन17 hours ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
मनोरंजन2 days ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के मीरा बाग में एक आउटलेट पर फायरिंग, वसूली करने के लिए चली गोली
-
मुख्य समाचार16 hours ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
मनोरंजन2 days ago
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
-
जम्मू-कश्मीर3 days ago
आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
अखिलेश यादव ने खजांची का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को बताया स्लो पाइजन