Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

कभी थे मर्द अब औरत बन कर बॉलीवुड में लूट रहे महफ़िल, इनकी सच्चाई जान हैरान हो जाएंगे आप

Published

on

Loading

हमारे समाज में ट्रांसजेंडर लोगों को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता है, उनका एक अलग ही समाज होता है, जो भी उस समाज का पैदा होता है, उसे उसी ही समाज में भेज दिया जाता है। हमारा समाज ऐसे लोगों को कभी भी नहीं अपना सकता है। ऐसे बहुत सारे ट्रांसजेंडर लोग हैं जो समाज के दर से अपनी असल पहचान छुपाए रखते है, लेकिन हमारे बॉलीवुड में ऐसे कुछ बहादुर लोग हैं जिन्होंने अपने दिल की सुनो हैं। उनका मानना ​​है कि वे सबकुछ बन सकते हैं जो वे बनना चाहते हैं। यदि भगवान नहीं करता है, तो विज्ञान उन लोगों की सहायता करता है जो स्वयं की सहायता करते हैं।

शिनाता सांघा – एक हिन्दू पंजाबी परिवार से होने के कारण सर्जरी कर अपनी जेंडर बदलवाने का फैसला लेना इनके लिए बहुत कठिन था पर आज उसी फैसले के कारण ये ब्रिटेन की एक सबसे सक्सेसफुल ट्रांसजेंडर मॉडल है।

निक्की चावला – 2009 में जेंडर चेंज सर्जरी करने के बाद निक्की चावला को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों के लिए रैंप चलने के अलावा निक्की एक बोल्ड और सुंदर मॉडल भी है। निक्की को भारत की पहली मॉडल ट्रांसजेंडर कहा जाता है, ये यूटीवी बिंदास और एमटीवी के कई शो में भी काम कर चुकी हैं।

बॉबी – बॉबी को आप सभी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा ही होगा और ये बिग बॉस के फर्स्ट सीज़न में भी भाग के चुकी हैं।

गौरी अरोड़ा – एमटीवी स्प्लिट्सविला और एमटीवी रोडीज से मशहूर हुए गौरव अरोड़ा अब गौरी अरोड़ा बन गए हैं। लड़की बनने के बाद गौरी ने इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल शो में भी भाग लिया था। गौरव को बचपन से ही लड़कियों के कपड़े पहनना और उनके जैसा बर्ताव करना पसंद था जिस वजह से पिछले ही साल इन्होंने अपने जेंडर की सर्जरी कर वाली और अब ये एक महिला हैं।

नोंग पाई – 17 की उम्र में ही नोंग पोई ने जेंडर सर्जरी करवाई थी और महिला बन गई। नोंग अब एक बेहद ही बोल्ड और खूबसूरत थाई मॉडल बन गई है और इनकी खूबसूरती तो आप फोटो में देख ही रहे होंगे।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending