Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: दीपावली से पहले बढ़ेगा राज्यकर्मियों का DA, 19 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा लाभ

Published

on

DA of UP state employees will increase before Diwali

Loading

लखनऊ। उप्र की योगी सरकार द्वारा दीपावली के पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंभाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा। केंद्र के ऐलान के बाद उप्र सरकार के वित्त विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रस्ताव के तहत 12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों का 4-4 फीसदी DA बढ़ेगा। कैबिनेट मंजूरी के बाद 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू होगा।

पिछली अवधि का एरियर भी कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा। योगी सरकार की ओर से इसे शीघ्र मंजूरी देने की बात कही जा रही है। इससे पहले योगी सरकार ने इसी साल मई में महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दी थी। जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में वृद्धि की फाइल को सीएम योगी की मंजूरी के बाद अमली जामा पहनाया गया था।

15 मई को सीएम योगी ने डीए और डीआर में वृद्धि की फाइल को मंजूरी दी थी। इसके बाद राज्यकर्मियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी होने को मंजूरी मिली। अब एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष ही राज्यकर्मियों को डीए का लाभ देने की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी की घोषणा की।

इस घोषणा के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। यूपी सरकार की ओर से भी केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष ही राज्यकर्मियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की तैयारी की जा रही है। सीएम योगी के स्तर पर हरी झंडी मिलते ही फाइल को कैबिनेट में भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्यकर्मियों के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते की घोषणा को अमल में लाने की तैयारी शुरू हो जाएगी। एक जुलाई की तिथि से यह लाभ दिए जाने की योजना है।

उत्तर प्रदेश

अपने इष्ट गणपति और नागा संन्यासियों को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र पहुंचा श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़ा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ में जन आस्था के केंद्र सनातन धर्म के 13 अखाड़ो का अखाड़ा सेक्टर में प्रवेश जारी है। इसी क्रम में बुधवार को श्री शंभू पंचदशनाम अटल अखाड़े ने छावनी प्रवेश किया। छावनी प्रवेश को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

इष्ट देव भगवान गजानन को लेकर कुंभ क्षेत्र में हुआ प्रवेश

आदि गुरु शंकराचार्य के प्रयास से छठी शताब्दी में संगठित रूप में अस्तित्व में आये अखाड़ो की स्थापना शस्त्र और शास्त्र दोनों को आगे बढाने के लिए की गई। शास्त्र ने अगर शंकर के धार्मिक चिंतन को जन जन तक पहुचाया तो वही शस्त्र ने दूसरे धर्मो से हो रहे हमलो से इसकी रक्षा की। इन्ही अखाड़ो में शैव सन्यासी के अखाड़े श्री शंभू पञ्च दशनाम अटल अखाड़ा ने कुम्भ क्षेत्र में प्रवेश के लिए अपनी भव्य छावनी प्रवेश यात्रा निकाली। अलोपी बाग स्थिति अखाड़े के स्थानीय मुख्यालय से यह प्रवेश यात्रा निकाली गई। प्रवेश यात्रा में परम्परा, उत्साह और अनुशासन का खूबसूरत मेल देखने को मिला। आचार्य महा मंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती की अगुवाई में यह प्रवेश यात्रा निकली। सबसे आगे अखाड़े के ईष्ट देवता भगवान गजानन की सवारी और उसके पीछे अखाड़े के परंपरागत देवता रहे।

नागा संन्यासियों की फौज बनी आकर्षण और आस्था का केंद्र

स्थानीय मुख्यालय से शुरू हुए अटल अखाड़े के छावनी प्रवेश में नागा संन्यासियों की फौज को देखने के लिए शहर में स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इष्ट देवता गणपति के पीछे चल रहे अखाड़े के पूज्य देवता भालो के बाद कतार में नागा सन्यासी चल रहे थे। यह पहला अखाड़ा था जिसमें नागा संन्यासिनियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की। छावनी प्रवेश में एक बाल नागा भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती का कहना है कि छावनी में दो दर्जन से अधिक महा मंडलेश्वर और दो सौ से अधिक नागा संन्यासी शामिल थे। रथों में सवार अखाड़े के संतों का आशीर्वाद लेने के लिए लोग सड़कों के दोनो तरफ दिखे।

“सूर्य प्रकाश” भाला रहा आकर्षण का केंद्र

अटल अखाड़े के जुलुस में एक बात अलग से देखी गई और वह है अखाड़े की प्रवेश यात्रा में सबसे आगे फूलों से सजे धजे वह भाले जिन्हें अखाड़ो के इष्ट से कम सम्मान नहीं मिलता। अखाड़े की पेशवाई में अखाड़े के जुलूस में भी आगे था “सूर्य प्रकाश” नाम का वह भाला जो केवल प्रयागराज के महाकुम्भ में ही अखाड़े के आश्रम से महाकुम्भ क्षेत्र में निकलता है।

जगह जगह अखाड़े के संतों का प्रशासन ने किया स्वागत

पांच किमी का रास्ता तय कर अखाड़े की प्रवेश यात्रा महाकुंभ के सेक्टर 20 पहुंची। रास्ते में कई जगह महा कुम्भ प्रशासन की तरफ से संतों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

Continue Reading

Trending