Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी में पहले चरण के चुनाव की तारीख नजदीक, 115 दागियों पर राजनीतिक दलों ने जताया भरोसा

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। इस बीच चुनावी जंग में दागी उम्मीदवारों को लेकर घमासान मचा हुआ है। हर एक पार्टी अपने दागी उम्मीदवारों को बचा रही है। विपक्षी उसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं जहां दागी उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी और सपा के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं अन्य पार्टियां भी दागियों को टिकट देने में पीछे नहीं हैं। सभी पार्टियों का एक ही मकसद हैं। किसी भी तरह चुनाव में जीत दर्ज करना।

बता दें कि यूपी विधानसभा के पहले फेज में 623 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 20 प्रतिशत अपराधी प्रवत्ति की हैं। पहले चरण में स्ट्राइक रेट के बात करें तो दागियों को टिकट देने के मामले में सपा पहले नंबर है। उसके 28 में से 21 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं बीजेपी के 57 प्रत्याशियों में से 29 प्रत्याशियों पर आपराध के मामले दर्ज हैं। जयंत की पार्टी आरएलडी के 29 में से 17 प्रत्याशी आपराधी प्रवृत्ति के हैं।

वहीं बात की जाए बीएसपी की तो उसके 56 प्रत्याशियों में से 19 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस हैं। आम आदमी पार्टी के 52 में से 15 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं। कांग्रेस ने 58 प्रत्याशियों में से 21 दागियों पर भरोसा जताया है। ये तो सिर्फ झलक भर है। वैसे ये लिस्ट काफी लंबी है। हालांकि ऐसा नहीं है कि पहली बार कोई पार्टी दागियों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार रही है। इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीते हुए 403 उम्मीदवारों में 147 ऐसे हैं जिनके ऊपर कई मामलों में केस दर्ज है।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल

Published

on

Loading

जम्मू। जम्‍मू कश्‍मीर के बंदीपोरा में सेना का एक वाहन खाई में गिर जाने से चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हो गए। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसके पायीन के पास बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया।

पिछले एक 20 दिनों के अंदर यह तीसरा मामला है, जब सेना का वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है।

Continue Reading

Trending