Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लॉकडाउन 5.0ः यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

Published

on

Loading

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-1 की घोषणा के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। ताजा दिशानिर्देश के मुताबिक 8 जून से होटल और धार्मिक स्थल खुलेंगे।

वहीं जुलाई में स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा अगर किसी जगह एक केस मिलता है तो उसे 250 मीटर के दायरे को कंटेमेंट जोन घोषित किया जाएगा। एक केस मिलने पर फ्लोर सील होगा, जबकि एक से ज्यादा केस मिलने पर टावर सील कर दिया जाएगा।

गाइडलाइंस के मुताबिक अगर किसी घर में केस निकला तो मकान मालिक को पूरा घर सैनिटाइज कराना होगा। दुकानदारों को फेसमास्क, सैनिटाइजर रखना होगा। जिले में कैसे दुकाने खुलेंगी ये डीएम तय करेंगे।

यूपी सरकार की नई गाइलांइस के मुताबिक समस्त कार्यालयों में 100 प्रतिशत अटेंडेंस होगी। तीन पालियों में काम होगा। बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे। सुपरमार्केट भी खुलेंगी।

सब्जी मंडियों को 6 से 9 और फल मंडियों को सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। मिठाई की दुकान खोल सकते हैं, लेकिन बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं। बस में उतने लोग बैठ सकते हैं जितनी सीटें हैं। कार के लिए भी यही नियम है।

दोपहिया वाहन पर अब दो लोगों की छूट। ऑटो में भी जितनी सीट उतने लोग। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होना चाहिए। पार्क सुबह 5 से 8 और शाम 5 से 8 बजे तक खुलेंगे।

रोडवेज की बसें चलाने की अनुमति। सैलून, ब्यूटी पार्लर भी खुलेंगे। एक जून से रेल सेवा भी शुरू होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का ध्यान रखें। 8 जून से शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे।

अंतरराष्ट्रीय उडानें बंद रहेंगी। औद्योगिक क्षेत्र में मरीज मिला तो 24 घंटे के लिए रहेगा बंद। बस स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। नाइट शिफ्ट में काम कर सकते हैं लेकिन ऑफिस को पिकअप और ड्रॉप करने की सुविधा देनी होगी

 

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending