Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तर प्रदेश में हुई मंत्री परिषद की बैठक, मिली कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद की बैठक मंगलवार को हुई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मंत्री परिषद की बैठक के बाद प्रेस वार्ता भी हुई।

यूपी मंत्रिपरिषद बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

 – अमृत योजना के तहत आगरा में सीवरेज योजना के लिए 353 करोड़ रुपए के अनुमोदन का प्रस्ताव पास हुआ
आगरा,मथुरा, वाराणसी प्रयागराज में पर्यटन विकास के लिए हेलीकाप्टर सेवा संचालन के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव पास
कार्यक्रम के तहत फ़िरोज़ाबाद नगर निगम में सीवरेज योजना के तहत 202 करोड़ रुपये के अनुMउड़ान का प्रस्ताव पास हुआ
उत्तर प्रदेश के अंत्योदय श्रेणी के लाभार्थियों हेतु चीनी का क्रय रिवर्स ऑक्शन की प्रक्रिया से किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास
हरदोई में 220 केवी बिजली उपकेंद्र के निर्माण और रामपुर में 765/400/220 केवी उपकेंद्र के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ
नेडा द्वारा सौर ऊर्जा नीति के तहत 550 मेगावार क्षमता के लिए 9 विकासकर्ताओं का चयन हुआ हैविकासकर्ताओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट देने का प्रस्ताव पास
यूपी में हेल्थ वर्क्स की भर्ती प्रक्रिया में संसोधन का प्रस्ताव पास…ANM भर्ती के लिए नियुनतम योग्यता इंटरमीडिएट हुई। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से हेल्थ वर्कर्स की भर्ती कराने का प्रस्ताव भी पास हुआ
यूपी में सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों का संचालन राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय से किया जाएगा।

अटल बिहारी बाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी

सभी मेडिकल- डेंटल कालेज का संचालन अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यायल से होगी
शीरा नियंत्रण बिल 2018 में संशोधन का प्रस्ताव पास
सहकारी ग्राम विकास बैंक के लिए नाबार्ड से 1500 करोड़ के ऋण के लिए शासकीय गारंटी देने का प्रस्ताव पास हुआ
बलरामपुर जिले में KGMU का सेटेलाइट कैम्पस बनाने का प्रस्ताव पास हुआ
स्कूल वैन और स्कूल बसों के लिए मोटर नियमवाली में संसोधन का प्रस्ताव पास

– GPS सिस्टम लगाने, वाहन पार्किंग स्थल पर कैमरे लगने, ड्राइवरों के आई टेस्टिंग,ओवर लोडिंग रिगुलेशन के लिए संसोधन
जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए विकासकर्ताओं को 6 महीने का समय देने का प्रस्ताव पास

ग्लोबल और नेशनल डेवलपर को इक्वल प्लेइंग फील्ड दी जयेगी

 

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending