Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने पाया पहला स्थान

Published

on

Loading

नई दिल्ली| गणतंत्र दिवस पर निकली उत्तर प्रदेश की झांकी ने पहला स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय रंगशाला नई दिल्ली में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

महाकुम्भ 2025- स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास पर थी यूपी की झांकी

गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकली यूपी की झांकी इस बार ‘महाकुम्भ’ पर थी। उत्तर प्रदेश की झांकी भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित “महाकुम्भ 2025- स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास को प्रदर्शित कर रही थी। यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुम्भ के दिव्य स्वरूप को दर्शा रही थी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है।

अध्यात्म, धरोहर, विकास व डिजिटल क्रांति का संगम

2025 का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन महाकुम्भ अध्यात्म, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम है। इस झांकी के केंद्र में भी यही रहा। ट्रैक्टर के आगे ‘अमृत कलश’ की आगे झुकी हुई भव्य प्रतिकृति दर्शाई गई, जिससे अमृतधारा प्रवाहित हो रही थी। साथ ही शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवंत किया। योगी सरकार के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व आयोजन का दीदार देश-विदेश से आए आगंतुकों ने भी किया।

समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से भी हुए अवगत

ट्रेलर के पैनल पर अमृत (शाही) स्नान के लिए जाते अखाड़ों-श्रद्धालुओं को म्यूरल एवं एलईडी स्क्रीन के द्वारा दर्शाया गया। ट्रेलर के प्लेटफार्म पर समुद्र मंथन की पौराणिक कथा को चित्रित किया गया, जिसने महाकुम्भ के महत्व और इसकी ऐतिहासिकता को रेखांकित किया। इसके पिछले हिस्से में समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों को दर्शाया गया था।

सुरक्षा व क्राउड मैनेजमेंट को आईसीसीसी के माध्यम से प्रमुखता से दिखाया गया

झांकी के माध्यम से ‘महाकुम्भ 2025’ के आयोजन में अपनाई जा रही टेक्नोलॉजी, प्रबंधन और डिजिटलीकरण को भी दर्शाया गया। इसके लिए हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को प्रमुखता से दिखाया गया, जो सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके साथ ही एलईडी के माध्यम से महाकुम्भ पर्व स्नान को जाते अखाड़ों के जुलूस को प्रसारित किया गया।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ पहुंची महाकुंभ, सास के साथ लगाई डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है। अब सिर्फ दो दिन ही इस खास पर्व को बाकी रह गए हैं। साल 2025 के महापर्व को में दुनिया भर से शामिल होने के लिए लोग पहुंचे और इसका दिव्या अनुभव किया। 144 वर्षों में केवल एक बार आयोजित होने वाले इस दुर्लभ महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों का भी तांता देखने को मिला। देसी-विदेशी सितारों ने महाकुंभ में शिरकत की और आस्था की पावन डुबकी भी लगाई। अब सोमवार को अक्षय कुमार के बाद कैटरीना कैफ भी महाकुंभ का अनुभव करने पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस की सास भी उनके साथ हैं। कैटरीना कैफ ने यहां पहुंचने के बाद मीडिया से बात भी की और बताया कि वो इसे लेकर उनके क्या विचार हैं।

कैटरीना कैफ ने साझा किया अनुभव

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने सोमवार को प्रयागराज में आध्यात्मिक सफर की शुरुआत की। अपनी यात्रा के दौरान कैटरीना ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी खुशी और कृतज्ञता साझा की। इसके बाद वो संगम में अपनी सास के साथ स्नान करती और पूजा अर्चना में लगी नजर आईं।कैटरीना ने पहले एक गुलाबी सूट कैरी किया था, लेकिन स्नान के लिए उन्होंने पीले वस्त्र धारण किए। उनकी सास भी नीले रंग के सूट में देखी गईं। कैटरीना कैफ बड़े ही ध्यान से अपनी सास के साथ सभी धार्मिक क्रियाओं में शामिल होती दिखीं।

कैटरीना ने कही ये बात

महाकुंभ में स्नान से पहले एएनआई से बात करते हुए कैटरीना ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं यहां अपना अनुभव अभी शुरू कर रही हूं। मुझे हर चीज की ऊर्जा और सुंदरता और महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं।’ बता दें, ‘छावा’ की रिलीज से एक दिन पहले ही विक्की कौशल भी महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे।

Continue Reading

Trending