अन्तर्राष्ट्रीय
‘हमने कर दिखाया’, कब्जा किए रूसी टैंक का आनंद लेते यूक्रेनी लोगों की देखें ख़ुशी
रूस और यूक्रेन के बीच आज नौंवे दिन भी जंग जारी है। कई जगहों पर भीषण लड़ाई जारी है। वहीं, यूक्रेनियन लोग इस तनावपूर्ण स्थिति में अपना हौंसला नहीं खो रहे हैं। रूसी सेना को आगे बढ़ने से रोकने के लिए वहां की आम जनता भी सड़कों पर लड़ रही है। वे हथियारों के साथ तो हैं ही बल्कि वे रूसी सैनिकों को मानसिक रूप से भी तोड़ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो में देखा गया था, जब एक रूसी सैनिक ने यूक्रेनी लोगों के सामने सरेंडर कर दिया था। वहीं, अब एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यूक्रेनी लोगों के हाथ एक रूसी सैन्य टैंक लग गया है। टैंक पर बैठकर वे पूरा आनंद ले रहे हैं और सेल्फी व हंसते-खेलते नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन के खारकीव में पुरुषों के एक ग्रुप ने बर्फीले मैदान में पकड़े गए रूसी टैंक को चलाते हुए खुद का एक वीडियो बनाया। T-80BVM बख्तरबंद युद्धक टैंक के ऊपर सवार होते ही एक व्यक्ति अपनी मातृभाषा में चिल्लाया, ‘यूक्रेन की जय!’ ‘हमने यह कर दिखाया’, साथ में अन्य मित्र भी दोस्त का खुशमिजाज देख आनंद ले रहा है।
#Слатино, Харьковская обл.: тероборона где-то отжала российский танк на ходу https://t.co/050tMba0cI #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/9jfXPegj4q
— Necro Mancer (@666_mancer) March 2, 2022
बता दें कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन पर हमला किया था। वहां से तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी हैं। यूक्रेन का दावा है कि उसके द्वारा रूसी सैनिकों को कड़ा जवाब दिया जा रहा है। वहीं, यूक्रेनियन का दावा है कि ये टैंक रूसी सैनिकों द्वारा छोड़े गए थे जिनपर कब्जा कर लिया गया था। वे युद्ध से भाग गए थे। बख्तरबंद कर्मियों के वाहक से लेकर टैंकों तक, जले और नष्ट रूसी सैन्य वाहनों की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। ऐसी कई रिपोर्टें आई हैं कि यूक्रेन पर हमला करने वाले रूसी सैनिकों ने निराश होने के कारण आत्मसमर्पण कर दिया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्तों की बदलती तस्वीर नजर आ रही है, पूरे 13 साल बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं. बांग्लादेश में लंबे समय तक शेख हसीना की सरकार रही, शेख हसीना ने पाकिस्तान से 1971 की मुक्ति के दौरान किए गए अत्याचारों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए बार-बार कहा, लेकिन यह डिमांड पूरी नहीं हुई, मगर देश में तख्तापलट होने के बाद अब राजनीतिक तस्वीर बदलती नजर आ रही है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, बांग्लादेश, पाकिस्तान का खोया हुआ भाई है और अगले महीने ढाका की यात्रा “महत्वपूर्ण” होगी. इससे पहले साल 2012 में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश का दौरा किया था.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार अगले महीने बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को D-8 समिट के दौरान पाकिस्तान आने के लिए न्योता दिया था. इसी के चलते पूरे 13 साल के बाद वो देश का दौरा करने वाले हैं. बांग्लादेश की यात्रा को लेकर इशाक डार ने कहा कि हम इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के अर्थव्यवस्था में स्पोर्ट और सहयोग के लिए काम करेंगे. इन मुद्दों पर चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के लिए पहल
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस 19 दिसंबर को मिस्र में आयोजित D-8 सम्मेलन के दौरान मिले थे. इस दौरान दोनों ने आपसी हित के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने पर सहमति जताई. साथ ही इनकी मुलाकात ने नई कूटनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया.
शिखर सम्मेलन के इतर, यूनुस ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से 1971 के मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया था ताकि बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके. यूनुस ने पाकिस्तान के पीएम से कहा था, मुद्दे बार-बार आते रहे हैं, आइए आगे बढ़ने के लिए उन मुद्दों को सुलझाएं.
शहबाज शरीफ ने इस दौरान कहा था कि 1974 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत से जुड़े त्रिपक्षीय समझौते से चीजें सुलझ गईं, लेकिन अगर अन्य लंबित मुद्दे हैं, तो उन्हें उन पर गौर करने में खुशी होगी.
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
राजनीति2 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
नेशनल1 day ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अपने इष्ट गणपति और नागा संन्यासियों को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र पहुंचा श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़ा