Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

घर में घुसकर डांसर की गोली मारकर हत्या

Published

on

dancer-shot-dead-in-varanasi

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में बीती रात एक डांसर की उसके घर में घुसकर कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने से डांसर की मौके पर ही मौत हो गई। चर्चा है कि डांसर की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

वाराणसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भेलूपुर के सरायनंदन खोजवा में आर्केस्ट्रा डांसर राकेश उर्फ राकी अपनी पत्नी उर्वशी व बच्चों के साथ रहता था। बताया जाता है कि बीती रात दो बजे कुछ लोग रॉकी के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजे पर दस्तक की आवाज सुन उर्वशी ने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही बाहर मौजूद लोगों ने उसको धक्का दे दिया और घर के अंदर घुस गये। इसके बाद उन लोगों ने कमरे में सो रहे रॉकी को गोली मार दी। गोली लगने से रॉकी की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गये।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक की गयी छानबीन में इस बात का पता चला है कि रॉकी की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शराब पीने और मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिस वालों की नहीं लगेगी कुंभ में ड्यूटी

Published

on

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में शराब पीने वाले और मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। डीजीपी मुख्यालय ने सभी कमिश्नरेट और रेंज से प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल के संबंध में इसका विशेष ध्यान देने को कहा है। साथ ही कहा है कि, उनकी सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और चाल-चलन अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की आयु सीमा को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए। ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज का मूल निवासी है।

साथ ही, वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, चैतन्य और व्यवहार कुशल होना चाहिए। उन्होंने पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्तूबर, दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा है।

Continue Reading

Trending