Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

टेटे : शरथ और मधुरिका बने नेशनल रैंकिंग चैम्पियन

Published

on

Loading

पुणे, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन अचंता शरथ कमल और पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मधुरिका पाटकर ने 11स्पोर्ट्स नेशनल रैकिंग (पश्चिमी जोन) टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में मंगलवार को क्रमश: पुरुषों और महिलाओं का एकल खिताब अपने नाम कर लिया। शरथ को फाइनल में एएआई के अनिर्बान घोष को 4-0 से हराने में सिर्फ 25 मिनट लगे। शरथ ने यह मैच 11-6, 11-8, 11-3, 11-5 से जीता। दूसरी ओर, मधुरिका ने दिव्या देशपांडे को फाइनल में हराने के लिए कड़ी मेहनत की। पाटकर ने यह मैच 4-2 (7-11, 10-12, 11-8, 11-9, 12-10, 11-5 ) से जीता।

शरथ फाइनल में एंथोनी अमलराज (पीएसपीबी) को 12-14, 7-11, 11-9, 14-12, 11-7, 9-11, 13-11 से हराते हुए फाइनल में पहुंचे थे। वहीं घोष ने सानिल शेट्टी (पीएसपीबी) को 11-9, 11-9, 10-12, 11-9, 9-11, 8-11, 11-9 को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में चमकदार खेल दिखाने वाले शरथ ने मैच के बाद कहा, “मुझे इस जीत की दरकार थी। शुरुआत में मैं लय में नहीं था, लेकिन बाद में मैंने लय हासिल की। इसके बाद मुझे दिक्कत नहीं हुई। मैं खुश हूं कि जब जरूरत थी, तब मैं अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाने में सफल रहा।”

टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाने के बावजूद मधुरिका एक समय 0-2 से पीछे हो गई थीं। मधुरिका हालांकि इससे विचलित नहीं हुईं और अगले चार गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।

इससे पहले, सीनियर वर्ग में खिताब की दावेदार मानी जा रहीं मानिका बत्रा को सेमीफाइनल में पाटकर के हाथों 2-4 से हार मिली। एक अन्य सेमीफाइनल में सागरिका मुखर्जी को दिव्या देशपांडे ने 4-1 से हराया।

इस बीच गुजरात के मानुष शाह ने मानव ठक्कर की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए हरियाणा के जीत चंद्र को 4-0 (11-6, 12-10, 12-10, 13-11) से हराकर लड़कों के वर्ग का खिताब जीता जबकि श्रीजा अकुला ने प्राप्ति सेन को 4-3 (11-7, 5-11, 11-9, 14-16, 11-9, 9-11, 12-10 ) से हराकर बालिका वर्ग में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। श्रीजा ने स्कोर 10 ऑल होने के बाद 12-10 स्कोर करते हुए मैच अपने नाम किया।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending