Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी कैबिनेट बैठक -कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश ने सोमवार को धनतेरस पर कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। ये मीटिंग एनेक्सी में सुबह 10:30 बजे से रखी गई। आज मीटिंग में 39 पॉइंट्स पर चर्चा हुई। इसके बाद कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी दी गई।

कैबिनेट में लिए गए कुछ अहम फैसले

– इटावा की जसवंतनगर तहसील मॉडल तहसील बनेगी, 50 करोड़ रुपए का इनोवेशन फंड बनाने का प्रस्ताव मंजूर
– राज्य जैव ऊर्जा बोर्ड बनाने का प्रस्ताव मंजूर, चुनाव ड्यूटी में मौत पर 10 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा
– राजस्व संहिता बिल 2015 को मंजूरी, पट्टे की जमीनों पर मालिकाना हक देने का प्रस्ताव मंजूर
– सिंचाई विभाग की जेई नियमावली में संशोधन हुआ, डॉ.लोहिया एम्स में उपकरण, लैब बनाने को मंजूरी
– खाद सुरक्षा नियम को लागू करेगी यूपी सरकार, इसके साथ ही गांव के लोगों को इस योजना से जोड़ा जाएगा
– जेपी इंटरनेशनल सेंटर में नया म्‍यूजियम बनेगा, समाजवादी नेताओं का लखनऊ में म्‍यूजियम बनेगा

हालांकि आज की कैबिनेट में राजा भईया की गैरमौजूदगी में उनके विभागों से सम्बंधित लिए गए फैसले चर्चा में है।

उत्तर प्रदेश

मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 16 लोग घायल

Published

on

Loading

सहारनपुर। सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिसके चलते ट्राली में सवार 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी चंद्र सेन सैनी मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचें ओर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया।

बुधवार को सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेश्वरी गांव के पास पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आ गई जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली के खाई में पलटते ही उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। राह चलते लोगों ने हादसे की सूचना देहात कोतवाली पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र सेन सैनी मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे ओर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायल श्रद्धालुओं को उपचार हेतू जिला चिकित्सालय भर्ती कराया।

ये हुए घायल

अभिषेक पुत्र प्रतीश (20), विशाल पुत्र ओम कुमार (18), हर्षित पुत्र ऋषिपाल (15), अमरीश पुत्र श्याम सिंह (27), आशू पुत्र विनोद (18), कप्तान पुत्र अनिल (18), वेश पुत्र बिजेन्द्र (20), सुमित पुत्र अशोक (21), अनिकेत पुत्र रामचंद्र (16), आदेश पुत्र विनोद (16), कार्तिक पुत्र पंकज (18), काला पुत्र प्रितम (20), रितिक पुत्र ओमबीर (17), शौरभ पुत्र ओमबीर (18), आर्यन पुत्र सुमित (14) निवासीगण ग्राम लंढौरा गुर्जर व निगम पुत्र नरेश निवासी ग्राम कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर हैं।

Continue Reading

Trending