Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

हिंसा के खात्मे के लिए अफगानिस्तान में शांति की जरूरत : पाक

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ शांति और सहयोग से पाकिस्तान हिसक समूहों के खतरे को पराजित करने में सक्षम होगा, जिससे दोनों देश पीड़ित हैं। ‘डॉन’ की रपट के अनुसार, मलीहा ने कहा कि इससे पाकिस्तान में पनाह लेने वाले लाखों अफगानी शरणार्थियों के लिए स्वैच्छिक वापसी का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

मलीहा का यह बयान शुक्रवार को पाकिस्तान के पेशावर में वायु सेना (पीएएफ) अड्डे पर तालिबान आतंकवादियों द्वारा हुए हमले के बाद आया। इस हमले में सेना के एक अधिकारी सहित 42 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 13 आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के राष्ट्रीय हितों और संवेदनाओं के प्रति आपसी सम्मान भविष्य में पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंधों का आधार होना चाहिए।

मलीहा ने कहा कि बाहरी पक्ष अफगानिस्तान में सुलह की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन वे समाधान थोप नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान-अफगानिस्तान के संबंधों में जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं, वे अफगानिस्तान के दोस्त नहीं हैं। मलीहा के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अपने साझा दुश्मन को स्पष्ट करने की जरूरत है।

अन्तर्राष्ट्रीय

SCO SUMMIT : विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे पकिस्तान, शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में होंगे शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से रिश्ते खत्म हैं और तनातनी का सिलसिला जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। यहां वह SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक में शामिल होंगे। 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में बैठक होगी। 2014 के बाद यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय मंत्री पाकिस्तान जाएगा। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 9 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे।

SCO के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में जयशंकर हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक का न्योता दिया था। पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था, ‘बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है।

Continue Reading

Trending