Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : अखिलेश ने शादी अनुदान के चेक बांटे

Published

on

Loading

akhilesh marriageलखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना का शुभारंभ किया। अपने सरकारी आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कुछ परिवारों को शादी अनुदान का चेक प्रदान किया।

अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने हर क्षेत्र वर्ग के लिए काम किया है। देश में सबसे अधिक काम समाजवादी सरकर ने किया है। उन्होंने दावा किया कि अगली बार भी प्रदेश में समाजवादी सरकार ही बनेगी। सपा सरकार बनने पर प्रदेश के सभी गरीब लोगों को समाजवादी पेंशन और सभी को आवास सुविधा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पेंशन भी सीधे खाते में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। शादी अनुदान योजना में पहले 10 हजार रुपये किए जाते थे, अब 20 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि 6-10 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर 2 लाख चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में इस योजना के तहत वार्षिक आय 56480 और ग्रामीण क्षेत्र में 46080 वाले परिवार इस योजना की पात्रता श्रेणी में आते हैं। इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये वर्ष 2016-17 के लिए वित्तीय प्रविधान किया गया है।

भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “हम पैसा दे रहे हैं और वो लोगों को लाइन में लगवा रहे हैं। नोटबंदी से देश पीछे जा रहा है। नोट की छपाई भी ठीक से नहीं हुई है। 2000 के नोट का रंग जल्दी चला जाता है। भाजपा के नोटों का रंग पानी से उड़ जाता है। जनता इनको सबक सिखाएगी।”

वहीं बसपा को अपने निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा कि पत्थर वाले दल ने कोई काम नहीं किया, स्मारकों में हजारों करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए। उन्होंने कहा, “हमसे पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया, जो कुछ दिखाई दे रहा है वो हमने किया।”  उन्होंने बिजली का मुद्दा छेड़ते हुए कहा, “बिजली के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। हम बिजली 24 घंटे दे रहे हैं। हम अच्छी योजनाएं चला रहे हैं। इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना भी जरूरी है।”

 

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending