Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू में हमला करने वाले आतंकवादी मारे गए : राजनाथ

Published

on

नई-दिल्ली,केंद्रीय-गृह-मंत्री,राजनाथ-सिंह,शुक्रवार,सीआरपीएफ,लोकसभा,जम्मू-कश्मीर

Loading

नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में कठुआ जिले के एक पुलिस थाने पर हमला करने वाले आतंकवादियों को राज्य पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मार गिराया गया। जम्मू में शुक्रवार सुबह हुई घटना की जानकारी देते हुए राजनाथ ने लोकसभा में कहा, “मैं सदन को बताना चाहता हूं कि शुक्रवार सुबह 6.30 बजे जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने पुलिस थाने की सुरक्षा चौकी के बाहर तैनात संतरी को मार दिया और थाने के भीतर दाखिल हो गए।”

उन्होंने कहा, “ताजा जानकारी के आधार पर, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।” केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस हमले में एक आम नागरिक, दो पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के सात जवान घायल हो गए। राजनाथ ने कहा कि यह पुलिस थाना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक पर स्थित है, जो कठुआ से 15 किलोमीटर उत्तर और भारत-पाक सीमा से 15 किलोमीटर पूर्व में है। उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल के जवाब में यह जानकारी सदन को दी। खड़गे ने पूछा था कि आखिर इस तरह की घटनाएं राज्य में बार-बार क्यों हो रही हैं?

राजनाथ सिंह ने इस सफल अभियान के लिए पुलिस बल और सीआरपीएफ के साहस की प्रशंसा की। इस हमले में शहीद पुलिस अधिकारियों और नागरिक की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “हम दुख की इस घड़ी में आतंकवादियों के हमले में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक के परिवार के साथ हैं।”

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending