अन्तर्राष्ट्रीय
टेस्ला की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार हुई लांच, मात्र 2 सेकंड में 100 की रफ़्तार पकड़ेगी
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी सबसे तेज कार लांच कर दी है। ये कार मात्र 2 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की छमता रखती है। टेस्ला ने अपनी सबसे तेज कार मॉडल S प्लेड को कैलिफोनिर्या स्थित फ्रेमोंट फैक्टरी में गुरुवार को लॉन्च किया। कंपनी ने खरीदारों के लिए यहां एक इवेंट आयोजित किया था।
मॉडल S-प्लेड सिर्फ 2 सेकेंड में 60 मील प्रति घंटा (लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ सकती है। वैसे इसका माइलेज भी कुछ कम नहीं है। इस कार की एक और खासियत इसकी टॉप स्पीड है। मॉडल S प्लेड 200 मील प्रति घंटा (यानी 322 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है)।
टेस्ला की मॉडल S प्लेड सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय करती है। ये एक बार में 400 मील (यानी लगभग 645 किमी की दूरी) तय कर सकती है। इसे ऐसे समझें कि आप दिल्ली से जोधपुर सिंगल चार्ज में पहुंच जाएंगे।
एलन मस्क मॉडल S प्लेड को कंपनी की प्रोडक्ट लाइन का अहम हिस्सा बनाना चाहते हैं। लक्जरी कार मार्केट में ये सेडान मेरसेदेज़-बेंज, पॉर्श और लुसिड मोटर्स जैसी पुरानी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है। Tesla की वेबसाइट के हिसाब से इस कार की अमेरिका में कीमत 1,30,000 डॉलर यानी लगभग 94,99,685 रुपये है। कंपनी ने इस कार की डिलीवरी शुरू कर दी है।
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
खेल-कूद2 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह