Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली के चांदनी चौक में लगी भीषण आग, 60 से ज़्यादा दुकानें जल कर खाक

Published

on

Loading

दिल्ली कि मशहूर चांदनी चौक स्थित लाजपत राए मार्किट में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां बुलाई गईं। इस आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि हादसे में 60 से ज़्यादा दुकानों के जलने की खबर सामने आई है। अब तक आग लगने के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है।

4 बजकर 45 मिनट पर लगी आग

Major fire in Delhi's Chandni Chowk burns down more than 40 wholesale shops  | Latest News Delhi - Hindustan Times

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लाल किले के सामने स्थित लाजपत राय बाजार में आग सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लगी थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थीं। 60 से ज़्यादा दुकानें आग में जल कर खाख हो गई। उन दुकानों में रखा सामान भी राख में बदल गया। इस हादसे से दुकनसरों को भारी नुक्सान हुआ है।

घटना का वीडियो आया सामने

Delhi Fire breaks out at a shop in Chandni Chowks Moti Bazar area - दिल्ली: चांदनी  चौक में लगी भीषण आग

घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें आग की लपटों में दुकानें जलती हुईं नजर आ रही हैैं। दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग आग पर काबू करने की कोशिश में लगे हुए।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत

Published

on

Loading

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से आस-पास का इलाका दहल गया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक निर्माण यूनिट में ये विस्फोट हुआ था। वहीं फैक्ट्री में हुए इस धमाके की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी दी।

घटना की जांच जारी

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, काटोल तहसील के कोतवलबडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में दोपहर 1:30 बजे हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘दो लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है।

नागपुर ग्रामीण के SP हर्ष पोद्दार ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “एशियन फायरवर्क्स फैक्ट्री है, यहां पर पटाखे बनाए जाते हैं। यहां करीब डेढ़ बजे एक ब्लास्ट हुआ, जिसमें विस्फोट के बाद 2 लोगों की मौत हो गई और तीन मामूली रूप से घायल हो गए। विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, इसके लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी। आग बुझा दी गई है।

Continue Reading

Trending