Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में 10 लाख लोग खाद्य असुरक्षा के घेरे में

Published

on

संयुक्त राष्ट्र,खाद्य एवं कृषि संगठन,भूकंप प्रभावित नेपाल,धान, मक्का, गेहूं,बीज, ऊवर्रक, सिंचाई

Loading

संयुक्त राष्ट्र | खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने भूकंप प्रभावित नेपाल के किसानों की तत्काल मदद का आह्वान किया है, जहां 10 लाख लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने शुक्रवार को नियमित प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही।

उन्होंने बताया कि एफएओ ने पाया कि नेपाल में भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित छह जिलों में 50 फीसदी किसानों के घरों में जमा धान, मक्का, गेहूं और बाजरे बर्बाद हो गए और इसलिए संगठन ने दो करोड़ डॉलर की मदद मांगी है। नेपाल में अप्रैल और मई में आए दो विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों में 8,000 से अधिक लोगों की जान चली गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एफएओ द्वारा कृषि आधारित आजीविका पर पड़े प्रभाव का आकलन कराए जाने पर पता चला है कि भूकंप के कारण किसानों की मशीन, सब्जी की खेती, उवर्रक की आपूर्ति और लघु सिंचाई व्यवस्था को भी क्षति पहुंचाई है।

इसने पाया कि 16 फीसदी मवेशी और 36 फीसदी कुक्कुट भूकंप में मारे गए हैं, जिससे ग्रामीण गृहस्थों की आय और उपभोग के साधन पर असर पड़ा है। एफएओ के अनुसार, नेपाल की दो-तिहाई जनसंख्या कृषि पर निर्भर करती हैं और कृषि को ही प्राथमिकता देती है। मौजूदा फसल के मौसम में बीज, ऊवर्रक, सिंचाई और कृषि से जुड़े मशीन और तकनीकी सहायता की जरूरत है। अभी तक एफएओ को करीब 30 लाख डॉलर की तत्काल मदद मिली है, जो इसकी 2.3 करोड़ डॉलर की मांग का सिर्फ 13 फीसदी है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.

Continue Reading

Trending