Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पत्थरवाली पार्टी की भाषा बदली, अब विकास की बात कर रहीं हैं

Published

on

Loading

नोटबंदी, अखिलेश यादव, पीएम मोदी और मायावती

Akhilesh Yadav

महराजगंज। देश में नोटबंदी से मोदीजी ने संकट पैदा कर दिया है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने महराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। उनके भाषण के केंद्र में पीएम मोदी ही रहे। उन्होंने पीएम मोदी और मायावती पर जमकर तंज कसे।

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की रैलियों में कही गई हर बात का जवाब दिया। उन्होंने कि रमजान से ज्यादा बिजली हमने दिवाली पर दी। उन्होंने कहा कि पीएम ने अब तक बिजली पर गंगा मईया की कसम नहीं खाई है। उन्होंने एसपी-कांग्रेस गठबंधन कुनबों का नहीं बल्कि युवाओं का है। साथ ही कहा कि ये गठबंधन देश की राजनीति में बदलाव लाएगा।

बीएसपी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि पत्थरवाली पार्टी की भाषा बदली, अब विकास की बात की जा रही है। हर जगह पत्थर ही पत्थर दिखते हैं। कहा कि कब से देख रहे हैं कि जो हाथी खड़ा है वो खड़ा है और बैठा है तो बैठा है। मायावती पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब वो अपना भाषण पढ़ती हैं, तो आधे से ज्यादा लोग उनकी सभाओं में सो रहे होते हैं।

पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में अगर हमने जमीन न दी होती तो बीजेपी एम्स की बात नहीं कर पाती। उन्होंने ये भी कहा कि हमने ज़मीन दे दी लेकिन अभी तक काम भी नहीं शुरू हुआ है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending