Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान अफगान सरकार व तालिबान के बीच वार्ता कराने को राजी

Published

on

इस्लामाबाद,पाकिस्तान काबुल सरकार,तालिबान के बीच वार्ता कराए जाने, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस

Loading

इस्लामाबाद | पाकिस्तान काबुल सरकार तथा तालिबान के बीच वार्ता कराए जाने के लिए तैयार है। वार्ता अगले कुछ हफ्तों में होने की संभावना है। यह जानकारी एक शीर्ष पाकिस्तानी राजनयिक ने दी। समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार सरताज अजीज ने सीनेट के विदेशी मामलों की कमेटी से कहा, “पाकिस्तान अफगान तालिबान और अफगान सरकार के बीच कहीं भी शुरू होने वाली वार्ता में किसी भी तरह की भूमिका निभाने को तैयार है।”

तालिबान ने शांति वार्ता में पाकिस्तान के शामिल होने पर संदेह जताया था। अजीज ने कहा कि संभावित वार्ता का तालिबान के नेतृत्व में बढ़ रहे चरमपंथ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ना चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि इससे यह चरमपंथ कम होगा। उन्होंने कहा कि न सिर्फ तालिबान, बल्कि कई विदेशी लड़ाके अफगानिस्तान में लड़ रहे हैं। अजीज ने इस बात पर जोर दिया कि अफगान तालिबान को चुनावों में दिए गए अफगानिस्तान की जनता के जनादेश का सम्मान करना चाहिए। इससे पहले विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कमेटी को बताया कि देश में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांव नहीं पड़े हैं और पाकिस्तान को इस आतंकवादी संगठन से कोई प्रत्यक्ष खतरा नहीं है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों को हालात से सावधान रहना चाहिए और अहतियातन कदम उठाना चाहिए।

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी के बीच समझौता हो गया है, लेकिन समझौते को अंगीकार नहीं किया गया है। अफगानिस्तानी संसद पर हमले एक दिन बाद वार्ता पर सहमति की बात सामने आई है, जिसकी जिम्मेदारी अफगान तालिबान ने ली है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।

Continue Reading

Trending