Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘पीके’ पर अखिलेश को भुगतना होगा खामियाजा : भाजपा

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को लेकर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। उप्र सरकार द्वारा ‘पीके’ को कर मुक्त करते ही भाजपा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। भाजपा विधानमंडल दल के उप नेता धर्मपाल सिंह ने कहा कि ‘पीके’ को कर मुक्त करके मुख्यमंत्री ने हिंदू आराध्यों का अपमान किया है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा इसका सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी।

एटा में धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का पीके को टैक्स फ्री करने का निर्णय अविवेकपूर्ण है। भाजपा इसका विरोध करेगी और सरकार को विधानसभा में जवाब देना होगा। प्रदेश सरकार आजम खां की उंगलियों पर नाच रही है। इसलिए वर्ग विशेष को खुश करने के लिए वह किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं।

उन्होंने सैफई महोत्सव का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता की गाढ़ी कमाई नाच-गानों पर उड़ा रही है। सरकार को सदन में सैफई महोत्सव पर हो रहे खर्च का हिसाब देना होगा।

इधर पीके को लेकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। हिंदू महासभा और हिंदू युवा वाहिनी ने गुरुवार को एटा में जमकर बवाल किया। यहां के एक सिनेमाघर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़-फोड़ की। पोस्टरों पर कालिख पोती और तमाम पोस्टर फाड़कर जला दिए।

हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शनकारियों ने शहर में कई जगह हंगामा किया, कहीं होर्डिग तोड़ दिए तो कहीं पोस्टरों पर कालिख पोत दी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending