Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पुणे वन डे : कैमरे में कैद हुआ पिच को फिक्स करने वाला पिच क्यूरेटर, बीसीसीआई ने किया आउट

Published

on

Loading

पुणे। न्यूजीलैंड और भारत के बीच पुणे में खेले जाने वाला दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच बुधवार को आयोजन से पहले ही भ्रष्टाचार के घेरे में फंस गया है। पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। एक टेलीविजन चैनल का दावा है कि उन्होंने सट्टेबाज के रूप में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें उन्होंने पिच की स्थिति जानने की कोशिश की थी?

‘इंडिया टुडे’ के अनुसार, सालगांवकर को कैमरे में यह कहते सुना जा रहा है कि काम हो जाएगा। सालगांवकर ने कहा, “यह पिच 337 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है।” कैमरे में सालगांवकर को अन्य लोगों के साथ पिच पर जाते देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “पिच पर इस तरह जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन हमने किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निरीक्षक भी पास बैठे रहते हैं। कोई भी अनजान व्यक्ति पिच पर नहीं जा सकता। यह बीसीसीआई और आईसीसी का नियम है।”

सालगांवकर ने कहा, “अगर बीसीसीआई और आईसीसी कल मुझसे पूछेगा, तो मैं कहूंगा कि कोई नहीं आया था और मुझे इस बारे में नहीं पता।” बीसीसीआई ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई का वादा किया है। बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, “हम इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। मुझे अभी इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े  : पुणे वनडे : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

अमिताभ ने कहा, “यह बहुत गंभीर मामला है। जो कोई भी इसके लिए जिम्मेदार है, उससे सख्ती से निपटा जाएगा, इसमें कोई शक नहीं है। ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” बोर्ड के कार्यकारी सचिव ने कहा कि इस बारे में उन्होंने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के प्रमुख से भी बात की है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने भी इस मामले के बारे में जानकारी ली है।

सीओए के प्रमुख विनोद राय का कहना है कि इस प्रकार की चीजों को सीओए नहीं सहेगा और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सालगांवकर ने 1971-82 के दौरान तेज गेंदबाज के रूप में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था। वह महाराष्ट्र रणजी टीम के प्रमुख चयनकर्ता के रूप में भी काम कर चुके हैं।

खेल-कूद

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहां इसकी घोषणा की।

बीसीसीआई ने भी एक्‍स पर आर अश्विन के संन्‍यास की जानकारी देते हुए पोस्‍ट किया है। बीसीसीआई ने लिखा- महारथी, जादूगरी, प्रतिभा और नवीनता के पर्यायवाची आर अश्विन। बेहतरीन स्पिनर बेहतरीन स्पिनर और भारतीय टीम के अमूल्य ऑलराउंडर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्‍हें शानदार करियर के लिए बधाई।

बता दें कि गाबा टेस्‍ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही आर अश्विन के संन्‍यास के कयास लगाए जाने लगे थे। भारत की दूसरी पारी के दौरान वह विराट कोहली के साथ बारिश का नजारा देखते दिखे। फिर अश्विन को ड्रेसिंग रूम में पूर्व कप्तान विराट कोहली को गले लगाते हुए देखा गया। इस भावुक पल के बाद साफ हो गया कि ये अश्विन संन्‍यास लेने जा रहे हैं।

आर अश्विन के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्‍होंने घरेलू मैदान पर 65 मैचों में 21 की औसत और 46 की स्ट्राइक रेट से 383 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज और श्रीलंका में भी उन्हें बड़ी सफलता मिली, जहां उन्होंने क्रमशः 32 और 38 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 40 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया। अश्विन अपने आखिरी टेस्ट एडिलेड में 53 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए और बल्‍ले से 22 और 7 रन की पारी खेली।

Continue Reading

Trending