नेशनल
मोगा छेड़छाड़ मामले को लेकर संसद में हंगामा
नई दिल्ली। मोगा छेड़छाड़ मामले को लेकर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मोगा में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसकी मौत मामले की चर्चा के लिए दिया गया स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया। जिसके बाद दोनों दलों ने हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में इसी मुद्दे को लेकर शून्यकाल में कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी की नेता अंबिका सोनी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। केंद्र को यथाशीघ्र हस्तक्षेप करना चाहिए। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोनी से सहमति जताते हुए कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और सदन को इस घटना की निंदा करनी चाहिए। उपसभापति पी.जे.कुरियन ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया है। कुरियन ने कहा, “मैं औचित्य के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं। मैंने सिर्फ इतना कहा कि नोटिस दीजिए।”
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने सभापति से आग्रह किया कि इस मुद्दे को उठाने की अनुमति दी जाए, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है। येचुरी ने कहा कि इस घटना की महत्ता को देखते हुए कृपया हमें चर्चा करने की अनुमति दीजिए। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कदम उठाए हैं और सदन में राज्य सरकारों के कामकाज की चर्चा करना उचित नहीं है।
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। हालांकि, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के सदस्यों ने सदन में इस मुद्दे पर चर्चा का विरोध किया। इस गतिरोध के बीच, कुरियन ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो हालात वैसे ही थे। इसलिए सभापति ने दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी।
दूसरी ओर लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों द्वारा तेलंगाना राज्य में अलग हाईकोर्ट की मांग को लेकर किए गए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अलग उच्च न्यायालय की टीआरएस की मांग और कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पंजाब के मोगा में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसकी मौत मामले की चर्चा के लिए दिया गया स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता अमरिंदर सिंह, आप के भगवंत मान ने मोगा मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन अध्यक्ष ने प्रस्ताव खारिज कर दिया। अध्यक्ष सदस्यों से लगातार कहती रहीं कि वे इन मुद्दों को शून्य काल के दौरान उठाएं, लेकिन टीआरएस का प्रदर्शन जारी रहा। टीआरएस के कुछ सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास आकर खड़े हो गए, जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए और बाद में दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
इस बीच, संसदीय मामलों के मंत्री एम. वैकैया नायडू ने सदन को बताया कि सरकार तेलंगाना में अलग उच्च न्यायालय बनाने के लिए तैयार है, लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
नेशनल
हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”
राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”
हिंदू सोया हुआ है
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस