Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी : आजम खां के इस्तीफे पर असमंजस बरकरार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खां के इस्तीफे पर अभी असमंजस की स्थिति बरकार है। इस्तीफे की खबरों के बीच आजम ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से किसी तरह का मतभेद होने से तो इंकार कर दिया, लेकिन मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की खबरों का खंडन नहीं किया है। इस्तीफे को लेकर आजम ने कहा कि चैनलों पर जो खबर चल रही है, उस पर उन्हें अभी कुछ नहीं कहना है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम से ही आजम के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है। आजम भी लखनऊ से रामपुर के लिए रवाना हो चुके थे। वह मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस से रामपुर पहुंचे। आजम के इस्तीफे की खबर आने के बाद उनके समर्थक बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उनके ट्रेन से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त नारेबाजी शुरू कर दी।

कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर आजम के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उनको जैसे-तैसे रेलवे स्टेशन से निकाला। सपा सूत्रों की मानें तो सपा के पूर्व नेता अमर सिंह की मुलायम सिंह यादव से बढ़ती नजदीकी आजम को रास नहीं आ रही है। मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान भी आजम की बातों को सपा नेतृत्व की ओर से दरकिनार कर दिया गया था, जिससे आजम बेहद आहत हैं। आजम की बात रखने की बजाय मंत्रिमंडल में कुछ ऐसे चहरों को शामिल किया गया, जो अमर सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी से आहत होकर आजम ने संभवत: अपने इस्तीफे की पेशकश है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending