मुख्य समाचार
उत्तराखंडः बहुमत सिद्ध करने के लिए आंकड़ों का खेल
देहरादून। दो लोगों अथवा समूहों के बीच विरोधाभास को 36 का आंकड़ा कहा जाता है इसलिए कोई नहीं चाहता कि उसका किसी के साथ 36 का आंकड़ा हो, लेकिन उत्तराखंड के ताजा राजनीतिक हालातों में पूरी जंग ही 36 का आंकड़ा हासिल करने को लेकर है। कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनैतिक तौर पर 36 का आंकड़ा है और दोनों ही दल विधानसभा में 36 का आंकड़ा छूना चाहते हैं। दरअसल, 70 सदस्यों की उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 36 विधायकों का समर्थन आवश्यक है। यह ऐसा जादुई अंक है, जिसे छूकर सत्ता सुख हासिल किया जा सकता है। ज्ञात हो कि 18 मार्च को विधानसभा में कांग्रेस के नौ बागी विधायकों ने हंगामा कर दिया था। इन विधायकों और भाजपा का कहना है कि हरीश रावत सरकार अल्पमत में है। सियासी ड्रामे के बीच ही 27 मार्च को उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था।
उत्तराखण्ड का संकट
हाईकोर्ट ने 29 मार्च को आदेश दिया कि बहुमत का फैसला सदन के फ्लोर पर ही होगा और इसके लिए 31 मार्च की तारीख तय कर दी गई। हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिर से 36 का आंकड़ा अहम बन गया है। बागी विधायकों की सदस्यता बरकरार रहती है तो सरकार बचाने के लिए हरीश रावत को 36 विधायक चाहिए, वहीं, भाजपा और बागी नहीं चाहते कि हरीश रावत के पास 36 का आंकड़ा हो। भाजपा और बागी 36 का यह आंकड़ा छूकर सत्ता का सपना संजोए बैठे हैं। अब देखना यह होगा कि अशुभ माना जाने वाला 36 का आंकड़ा किसके लिए शुभ होता है। दूसरी ओर भाजपा के पास सदन में 27 विधायकों का समर्थन है और 9 बागी भी उसके साथ हैं। भाजपा के दावे के मुताबिक उसके पास कुल 36 विधायकों का समर्थन हासिल है। लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय की स्थिति में अब इसमें भी एक पेंच आ गया है। यानी सभी 9 बागी विधायकों को 31 मार्च को विश्वासमत के दौरान वोटिंग की अनुमति तो हाईकोर्ट ने दे दी है, लेकिन उनके मत को बंद लिफाफे में 1 अप्रैल को हाईकोर्ट में रखा जाएगा।
गौरतलब है कि दलबदल के तहत सभी 9 बागियों पर कार्रवाई कर स्पीकर ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। बागियों ने स्पीकर के फैसले को मंगलवार को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। सभी बागियों का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन कोर्ट ने बागियों को तात्कालिक राहत देते हए विश्वासमत के दौरान मत देने का अधिकार दिया है। लेकिन बागियों का मत, विश्वास मत में काउंट होगा या नहीं, यह उनकी सदस्यता पर आने वाले कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।
अंबिका सोनी मंथन करने देहरादून पहुंची
बहुमत परीक्षण का ही सबब है कि बुधवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी भी देहरादून पहुंच रही हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रभारी किसी भी सूरत में कांग्रेस के बागी विधायकों से बात करने के मूड में नहीं है। उच्च न्यायालय की ओर से 31 को बहुमत परीक्षण का आदेश होने के बाद अब कांग्रेस में सियासी पारा एकदम उछाल पर है। पार्टी प्रभारी अंबिका सोनी बुधवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। जहां से वह बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंची। अंबिका सोनी दोपहर साढ़े तीन बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायकों संग बैठक करेंगी। इससे पहले वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलेंगी। अंबिका सोनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायकों से बहुमत परीक्षण को लेकर मंथन करेंगी।
उधर, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस के विधायकों की भी देर शाम इंदिरा हृदयेश के आवास पर बैठक हुई और इसमें बहुमत परीक्षण को लेकर बातचीत हुई। नौ बागी विधायकों के अंकगणित को भी टटोला गया। यह भी स्वीकार किया गया कि स्टिंग से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की छवि को नुकसान पहुंचा है। मंगलवार को आए हाईकोर्ट के निर्णय के बाद यह भी कहा जा रहा है कि इससे कांग्रेस को बहुत हद तक संभलने का मौका भी मिला है। ऐसे में ‘चेंज ऑफ गार्ड’ की भी चर्चा रही। इसमें इंदिरा हृदयेश का नाम लिया जाता रहा पर इसकी पुष्टि नहीं की गई।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता