Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : बेनी प्रसाद वर्मा व अमर सिंह को सपा भेजेगी राज्यसभा

Published

on

उत्तर प्रदेश, बेनी प्रसाद वर्मा व अमर सिंह, सपा भेजेगी राज्यसभा, शिवपाल सिंह यादव

Loading

उत्तर प्रदेश, बेनी प्रसाद वर्मा व अमर सिंह, सपा भेजेगी राज्यसभा, शिवपाल सिंह यादव

amar singh beni verma

लखनऊ़| उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ नेताओं के विरोध को दरकिनार करते हुए उन्होंने राज्यसभा के लिए बेनी प्रसाद वर्मा व अमर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है। सपा के उप्र प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनके नामों की घोषणा की। इसके साथ ही विधान परिषद के लिए भी नामों की भी घोषणा कर दी गई। राज्यसभा जाने वालों में अन्य पांच संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद व अरविंद प्रताप सिंह शामिल हैं। मंगलवार दोपहर पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई सपा की संसदीय दल की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। अभी कुछ दिनों पहले ही बेनी प्रसाद वर्मा ने कांग्रेस छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की है। उनकी सपा में वापसी के बाद कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है।

वहीं, सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह से मुलायम की फिर से बढ़ती नजदीकी के बाद अमर का नाम भी राज्यसभा के लिए तय माना जा रहा था। गौरतलब है कि सपा के ही वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव व कद्दावर मंत्री आजम खां के विरोध के बावजूद मुलायम सिंह ने अमर सिंह को राज्यसभा भेजे जाने पर अपनी मुहर लगा दी। राज्यसभा के अलावा विधान परिषद के लिए सपा ने बलराम यादव, शतरुद्र प्रसाद, यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब, राम सुंदर दास निषाद, जगजीवन प्रसाद का नाम तय किया है। कमलेश पाठक व रणविजय सिंह को भी सपा विधान परिषद भेजेगी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending