Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘पीके’ पर अखिलेश को भुगतना होगा खामियाजा : भाजपा

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को लेकर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। उप्र सरकार द्वारा ‘पीके’ को कर मुक्त करते ही भाजपा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। भाजपा विधानमंडल दल के उप नेता धर्मपाल सिंह ने कहा कि ‘पीके’ को कर मुक्त करके मुख्यमंत्री ने हिंदू आराध्यों का अपमान किया है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा इसका सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी।

एटा में धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का पीके को टैक्स फ्री करने का निर्णय अविवेकपूर्ण है। भाजपा इसका विरोध करेगी और सरकार को विधानसभा में जवाब देना होगा। प्रदेश सरकार आजम खां की उंगलियों पर नाच रही है। इसलिए वर्ग विशेष को खुश करने के लिए वह किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं।

उन्होंने सैफई महोत्सव का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता की गाढ़ी कमाई नाच-गानों पर उड़ा रही है। सरकार को सदन में सैफई महोत्सव पर हो रहे खर्च का हिसाब देना होगा।

इधर पीके को लेकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। हिंदू महासभा और हिंदू युवा वाहिनी ने गुरुवार को एटा में जमकर बवाल किया। यहां के एक सिनेमाघर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़-फोड़ की। पोस्टरों पर कालिख पोती और तमाम पोस्टर फाड़कर जला दिए।

हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शनकारियों ने शहर में कई जगह हंगामा किया, कहीं होर्डिग तोड़ दिए तो कहीं पोस्टरों पर कालिख पोत दी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending