फोटो गैलरी
रातोंरात सुर्खियां बटोरने वाले शो ‘बेहद’ का फैंस को अलविदा, दर्शकों ने कहा- नहीं देखेगें सोनी
नई दिल्ली। सोनी टीवी के मशहूर धारावाहिक बेहद को एक साल हो पूरे हो चुके है। ऐसे में शनिवार की रात 8:30 बजे इस शो को आखिरी बार सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया गया।
एक ओर जहां इस सीरियल के ऑफ एयर होने को लेकर शो के सभी कलाकार मायूस है, तो वहीँ सभी बेहद फैंस भी इस खबर से ग़मज़दा है।
इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने तो शो ऑफ एयर होने की वजह से सोशल मीडिया पर इसके सीक्वल की फरमाइश और सोनी टीवी न देखने तक का ऐलान कर दिया है।
इस सीरियल में आने वाले ट्वीस्ट और धमाके दर्शकों को खूब रास आते रहे है और यही वजह है कि इतने कम समय में ही यह सीरियल लोगों का चहेता बन गया था।
इस सीरियल में जेनिफर विगेट ने मुख्य रोल अदा किया है। टीवी की दुनिया के लिए यह सीरियल अपने आप में ही एक अलग तरह का सीरियल था।
जी हाँ इस सीरियल के जरिए लोगों को एक ऐसी प्रेमिका की कहानी को दिखाया, जो प्यार में किसी हद को नहीं पहचानती थी। माया अपने प्यार अर्जुन को इतना प्यार करती है कि वह उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी।
माया के किरदार को जेनिफर ने इतनी खूबसूरती से अदा किया कि निगेटिव होते हुए भी उनका यह किरदार लोगों की जेहन में बस गया। आज इस सीरियल के एक साल होने के मौके पर जेनिफर थोड़ा भावुक हो गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का भी जिक्र किया है। जेनिफर ने लिखा है कि वक्त कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता।
हमने कितनी जल्दी एक साल पूरा कर लिया। जेनिफर ने यह भी लिखा है कि माया का रोल मेरे करियर में मेरे अभिनय का बेंचमार्क बन गया है और इसकी वजह से यह साल काफी खूबसूरत बन गया। आप सभी का आभार जताने के लिए कितना कुछ है।
बता दें कि इस सीरियल में कुशाल टंडन और अनेरी वजानी भी मुख्य किरदार निभाते है। वहीं बात करें जेनिफर की तो उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है और यही वजह है कि इस सीरियल को रातों रात खूब सुर्खियाँ मिली।
बता दें कि, इस सीरियल के चलते ही जेनिफ़र विंगेट टीवी की दुनिया की मशहूर और सबसे अधिक कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस बन गई थी।
इस सीरियल के जरिए जेनिफर ने साबित कर दिया कि वह वाकई में टीवी की दुनिया की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं।
फिलहाल सीरियल के अंत में माया का भी अंत दिखाया गया और माया ने मरकर अपना प्यार अर्जुन और दर्शकों के दिलोंदिमाग में अमर कर दिया।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत के पहली पारी में 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।
भारतीय पारी
पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कमिंंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्षित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, हुए गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए, तो क्या वह मेरी हो जाएगी: असदुद्दीन ओवैसी
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईरान की महिला गायिका परस्तू अहमदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना हिजाब पहने कर रही थी इवेंट
-
मनोरंजन3 days ago
राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन