Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया

Published

on

ट्रेंट-बाउल्ट,ब्रेंडन-मैक्लम,न्यूजीलैंड,आईसीसी-विश्व-कप-2015,आस्ट्रेलिया,ब्रेड-हेडिन,शेन-वॉटसन,ग्लेन-मैक्सवेल

Loading

ऑकलैंड | न्यूजीलैंड ने क्रिकेट टीम ने शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में सह मेजबान आस्ट्रेलिया को बेशक एक विकेट से हरा दिया दिया, लेकिन मिशेल स्टार्क (28-6) ने अपनी तूफानी गेंदबाजी के दम पर उसके हाथ से मैच लगभग खींच लिया था। न्यूजीलैंड का यह चौथा मैच था जबकि आस्ट्रेलिया तीसरा मैच खेल रहा था। कीवी टीम सभी मैच जीतकर अपने पूल में शीर्ष पर है। आस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है और उसका एक मैच बारिश में धुल गया था। इस कारण उसे एक अंक मिला था। वह तालिका में तीसरे स्थान पर है।

मैन ऑफ द मैच चुने गए तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट (27-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया को 151 रनों पर समेट के बाद कीवी टीम ने कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (50) तथा केन विलियमसन (नाबाद 45) की अगुवाई में बल्लेबाजों के संयमित खेल की बदौलत लगातार चौथी जीत हासिल की। आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 23.1 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। विलियमसन ने छक्के के साथ मैच के रोमांच का अंत किया। ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलिया यह मैच जीत लेगा लेकिन विलियमस ने ऐस नहीं होने दिया। विलियमसन ने अपनी 42 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। मैक्लम ने 24 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए। मार्टिन गुप्टिल (11) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 23 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद विलियमसन ने मैक्लम के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। मैक्लम 78 के कुल योग पर आउट हुए। रॉस टेलर (1) और ग्रांट इलियट (0) को एक के बाद एक गेंदों पर आउट करके स्टार्क ने मैच में रोमांच ला दिया लेकिन इसके बाद विलियमसन और कोरी एंडरसन (26) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाने का काम किया। एंडरसन हालांकि 131 रनों के कुल योग पर ग्लेन मैक्सवेल द्वारा आउट किए गए। एंडरसन ने 42 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 139 के कुल योग पर स्टार्क ने ल्यूक रोंची (6) को आउट करके फिर से मैच में रोमांच ला दिया। रोंची के रूप में स्टार्क ने चौथा शिकार किया। इसके बाद कुमिंस ने डेनियल विटोरी (2) को 145 के कुल योग पर चलता किया फिर स्टार्क ने 146 के कुल योग पर एडम मिलने (0) और टिम साउदी (0) को आउट करके आस्ट्रेलिया को जीत की स्थिति में ला दिया।

साउदी का विकेट 23वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। आगे की दो गेंद बाउल्ट (नाबाद 0) झेलने में सफल रहे। 24वें ओवर की पहली गेंद लेकर कुमिंस आए और विलियमसन ने छक्के के साथ कीवी टीम को जीत दिला दी। आस्ट्रेलिया की ओर से कुमिंस ने दो तथा मैक्सवेल ने एक विकेट लिया। इससे पहले, आस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 151 रन ही बना सकी। यह विश्व कप में आस्ट्रेलिया का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। बाउल्ट के अलावा डेनियल विटोरी और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कोरी एंडरसन को मिला। एकदिवसीय क्रिकेट में बाउल्ट का यह अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। ब्रेड हेडिन ने आस्ट्रेलिया के लिए 41 गेंदों का सामना कर चार चौकों और दो छक्के लगाते हुए 43 रन बनाए। 106 रनों पर नौ विकेट गिर जाने के बाद हेडिन और पैट कुमिंस (नाबाद 7) ने अंतिम विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की, जो आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।

इससे पहले विश्व कप में आस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर 129 रन था, जो उसने 1983 विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ चेल्म्सफोर्ड में बनाया था। वैसे यह सामना किए गए ओवरों के लिहाज से विश्व कप में आस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे छोटी पारी है। 1983 में भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया ने 38.2 ओवरों का सामना किया था और फिर 1983 विश्व कप में ही वेस्टइंडीज के खित्तफ उसने 151 रनों की पारी के दौरान 30.3 ओवरों का ही सामना किया था। आस्ट्रेलिया के कुल योग को देखते हुए उसकी शुरुआत को अपेक्षाकृत अच्छा कहा जा सकता है। एरॉन फिंच (14) और डेविड वार्नर (34) ने पहले विकेट के लिए 14 गेंदों पर ही 30 रन जुटा लिए। फिंच को साउदी ने बोल्ड किया। फिंच ने सात गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया।

इसके बाद वार्नर और शेन वॉटसन (23) ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। उस समय तक आस्ट्रेलिया काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन विटोरी द्वारा वॉटसन को 80 के कुल योग पर आउट करने के साथ खेल का रुख ही पलट गया। वॉटसन ने 30 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए। 80 के कुल योग पर ही साउदी ने वार्नर को चलता किया। वार्नर ने 42 गेंदों पर दो चौके जड़े। वार्नर का आउट होना था कि विकेटों की झड़ी लग गई। स्टीवन स्मिथ (4) का विकेट 95, ग्लेन मैक्सवेल (1) का विकेट 96, मिशेल मार्श (0) का विकेट 97, माइकल क्लार्क (12) का विकेट 104, मिशेल जानसन (1) का विकेट 106 और मिशेल स्टार्क (0) का विकेट 106 के कुल योग पर ही गिरा।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending