Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

सिंदूर से होली खेलने लखनऊ आई थी श्रीदेवी, पीठ पर लिखा था सिंदूर से बोनी का नाम

Published

on

Loading

श्रीदेवी को लखनऊ में दुर्गा पूजा के दौरान ‘सिंदूर खेला’ में सर्वाधिक आनंद आया था। बॉलीवुड की काफी विख्यात अभिनेत्री श्रीदेवी के कल देर रात निधन से बॉलीवुड समेत पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। उनका लखनऊ से भी बेहद आत्मीय रिश्ता रहा है। उनका लखनऊ से अनोखा रिश्ता रहा है। यह रिश्ता उनका दुर्गा पूजा से काफी प्रगाड़ हो गया। श्रीदेवी ने 2013 में अपने जीवन की पहली दुर्गा पूजा देखी। और उनकी पीठ पर सिंदूर से बोनी लिखा गया था । उस वर्ष अक्टूबर में श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ लखनऊ आई थीं। सहारा शहर में आयोजित दुर्गा पूजा में शिरकत की थी।बंगाली साड़ी में श्रीदेवी उस दुर्गा पूजा का आकर्षण का केंद्र रही थीं। उस दौरान खुद श्रीदेवी ने बताया था कि वह इससे पहले कभी भी दुर्गा पूजा में नहीं शामिल हुईं। श्रीदेवी ने कहा था कि मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जहां परंपरा और संस्कृति को मानने वाला है। लिहाजा मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। श्रीदेवी इस दौरान लखनऊ में ‘सिंदूर खेला’ में भी शामिल हुईं। इस दौरान वह बेहद खुश थीं और कहा था कि मैंने आज तक कहीं भी दुर्गा पूजा नहीं अटेंड की। वह नवाबी नगरी से काफी यादें अपने साथ संजोकर ले गई थीं।

वीडियो

VIDEO: गले से नोटों की माला चुराकर भाग रहे चोर को दूल्हे ने डाले पर चढ़कर पकड़ा, फिर कर दी कुटाई

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending