ऑफ़बीट
अंतरिक्ष के इस स्पेस लग्जरी होटल में मनानी हों छुट्टियां तो यहां कराएं बुकिंग
धरती पर सैर सपाटा बोरिंग लगने लगा हो तो चिंता मत करिए अब अंतरिक्ष में घूमने फिरने के दिन आ गए हैं। जी हां, आपके लिए कैलिफॉर्निया, अमेरिका की एक कंपनी Orion Span दुनिया का पहला स्पेस लग्जरी होटल खोलने जा रही है। Aurora Station नाम का यह होटल सन 2021 में अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा, अगले साल यानि 2022 में यह मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार होगा।
धरती की सतह से लगभग 321 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित इस होटल में आप जीरो ग्रेविटी या भारहीनता का रोमांच अनुभव कर पाएंगे और पंछियों की तरह अंतरिक्ष में तैर सकेंगे। चूंकि यह स्पेस होटल 90 मिनट में धरती की एक परिक्रमा कर लेगा इसलिए आपको एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का भी अद्भुत मौका मिलेगा। लेकिन इस बेहतरीन अनुभव के लिए आपको खर्चा भी दिल खोलकर करना पड़ेगा। कंपनी के मुताबिक, इस होटल में 12 दिन बिताने के लिए प्रति मेहमान 9.5 मिलियन डॉलर या लगभग 61.66 करोड़ रुपये का बिल चुकाना होगा। हालांकि, महज 52 लाख रुपये देकर आप अभी अपनी सीट बुक करा सकते हैं। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं https://www.orionspan.com/aurora-station-reservations
Orion Span ने 5 अप्रैल को कैलिफॉर्निया में अपने भविष्य के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पेस होटल का आकार एक बड़े प्राइवेट जेट के कैबिन जितना होगा मतलब यह लगभग 13 मीटर लंबा और साढ़े चार मीटर चौड़ा होगा। इसमें एक समय पर छह लोग रह सकते हैं, इनमें से चार मेहमान होंगे और दो क्रू के मेंबर होंगे।
We're excited to announce Aurora Space Station, the world's first luxury space hotel. Waitlist reservations are now open. https://t.co/xSYcdeJbAo @OrionSpan #AuroraStation pic.twitter.com/6MKp6iPGns
— Orion Span (@OrionSpan) April 5, 2018
कंपनी के संस्थापक और सीईओ फ्रेंक बंजर का कहना था कि इस मिशन का मकसद अंतरिक्ष में इंसानों के रहने योग्य माहौल बनाना है। फ्रेंक ने दावा किया कि उनकी कोशिश है कि अपेक्षाकृत किफायती दामों पर इंसानों को ज्यादा आसानी और तेजी से अंतरिक्ष में लाया – ले जाया जा सके।
इस स्पेस स्टेशन में अपने प्रवास के दौरान यात्री हाई स्पीड वायरलैस इंटरनेट के जरिए धरती पर रहने वाले अपने परिजनों और मित्रों से लगातार संपर्क में रहेंगे। मेहमानों की इस अंतरिक्ष यात्रा को और यादगार बनाने के लिए कंपनी ने एक वर्चुअल रिएलिटी प्रोग्राम होलोडेक बनाया है। जब मेहमान अंतरिक्ष में 12 दिन बिताकर वापस धरती पर पहुंचेंगे तो उनका धूमधाम से स्वागत किया जाएगा।
धरती से आने वाले शौकिया मुसाफिरों के अलावा इस होटल की सुविधाएं दूसरी स्पेस एजेंसियों को भी दी जाएंगी। इसके अलावा अंतरिक्ष में होने वाले तमाम साइंटिफिक प्रयोगों में भी इसकी हिस्सेदारी होगी। फ्रेंक के मुताबिक, इस मॉड्युलर होटल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर इसमें नए हिस्से जोड़े जा सकें और एक दिन यह अंतरिक्ष में बसे एक शहर के रूप में विकसित हो सके। स्पेस होटल के अलावा Orion Span अंतरिक्ष में तैरते मकान या स्पेस कॉन्डो बेचने पर भी विचार कर रहा है। फ्रेंक का कहना है, अगर कोई शख्स या कंपनी चाहे तो अंतरिक्ष में किसी किस्म का बिजनेस करने के लिए भी Orion Span की सेवाएं ले सकता है।
अंतरिक्ष यात्राओं को बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल करने की यह पहली कोशिश नहीं है। दिसंबर 2017 में रूस ने भी ऐलान किया था कि वह 2022 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर स्पेस टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है। हालांकि यह यात्रा थोड़ी ज्यादा महंगी होगी मतलब एक हफ्ते अंतरिक्ष में रहने के लिए करीब 2.5 अरब रुपये देने होंगे।
अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी आमेजन के सीईओ जैफ बीजोस भी इसी तरह के एक स्पेस प्रोजेक्ट द ब्लू ऑरिजिन प्रोजेक्ट की अगुआई कर रहे हैं। मशहूर ब्रिटिश व्यवसायी और वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस के मालिक रिचर्ड ब्रॉन्सन भी स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्लान बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वर्जिन गैलेक्टिक के नाम से एक स्पेस फ्लाइट कंपनी बनाई है।आजकल एलन मस्क नामके एक और उद्योगपति भी काफी चर्चा में है। वे आधुनिक टेक्नॉलजी पर काम करते हैं। उनकी SpaceX नामकी कंपनी स्पेस टूरिज्म और ट्रैवेल के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। एलन मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की भी योजना बना रहे हैं।
वैसे 2001 से अभी तक रूस और अमेरिका की स्पेस एजेंसियों की मदद से लगभग सात लोग अंतरिक्ष की सैर कर चुके हैं। अंतरिक्ष हमेशा से लोगों को आकर्षित करता रहा है, कुछ लोग चांद पर बाकायदा जमीन भी खरीदने का दावा कर चुके हैं, हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय संधियों के मुताबिक अंतरिक्ष में कोई व्यक्ति या देश किसी ग्रह या उसके हिस्से पर मालिकाना हक नहीं जता सकता इसलिए इस तरह कि स्कीमों से सावधान रहें ।
बहरहाल, आप चांद पर जमीन न खरीद पाएं अंतरिक्ष की सैर तो कर ही सकते हैं, और अगर आपके बैंक अकाउंट में माल थोड़ा ज्यादा हो तो वहां रहने के लिए Orion Span का स्पेस कॉन्डो भी खरीद सकते हैं।
https://aajkikhabar.com/238116/cookware-nonstick-aluminium-cancer-making-you-ill/
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म16 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद18 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद21 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार