Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

अंतरिक्ष के इस स्पेस लग्जरी होटल में मनानी हों छुट्टियां तो यहां कराएं बुकिंग

Published

on

Loading

धरती पर सैर सपाटा बोरिंग लगने लगा हो तो चिंता मत करिए अब अंतरिक्ष में घूमने फिरने के दिन आ गए हैं। जी हां, आपके लिए कैलिफॉर्निया, अमेरिका की एक कंपनी Orion Span  दुनिया का पहला स्पेस लग्जरी होटल खोलने जा रही है। Aurora Station  नाम का  यह होटल सन 2021 में अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा, अगले साल यानि 2022 में यह मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार होगा।

धरती की सतह से लगभग 321 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित इस होटल में आप जीरो ग्रेविटी या भारहीनता का रोमांच अनुभव कर पाएंगे और पंछियों की तरह अंतरिक्ष में तैर सकेंगे। चूंकि यह स्पेस होटल 90 मिनट में धरती की एक परिक्रमा कर लेगा इसलिए आपको एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का भी अद्भुत मौका मिलेगा। लेकिन इस बेहतरीन अनुभव के लिए आपको खर्चा भी दिल खोलकर करना पड़ेगा। कंपनी के मुताबिक, इस होटल में 12 दिन बिताने के लिए प्रति मेहमान 9.5 मिलियन डॉलर या लगभग 61.66 करोड़ रुपये का बिल चुकाना होगा। हालांकि, महज 52 लाख रुपये देकर आप अभी अपनी सीट बुक करा सकते हैं। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं https://www.orionspan.com/aurora-station-reservations

                                                             इस स्पेस होटल का आकार एक बड़े प्राइवेट जेट के कैबिन जितना होगा, यह लगभग 13 मीटर लंबा और साढ़े चार मीटर चौड़ा होगा।

Orion Span  ने 5 अप्रैल को कैलिफॉर्निया में अपने भविष्य के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पेस होटल का आकार एक बड़े प्राइवेट जेट के कैबिन जितना होगा मतलब यह लगभग 13 मीटर लंबा और साढ़े चार मीटर चौड़ा होगा। इसमें एक समय पर छह लोग रह सकते हैं, इनमें से चार मेहमान होंगे और दो क्रू के मेंबर होंगे।

कंपनी के संस्थापक और सीईओ फ्रेंक बंजर का कहना था कि इस मिशन का मकसद अंतरिक्ष में इंसानों के रहने योग्य माहौल बनाना है। फ्रेंक ने दावा किया कि उनकी कोशिश है कि अपेक्षाकृत किफायती दामों पर इंसानों को ज्यादा आसानी और तेजी से अंतरिक्ष में लाया – ले जाया जा सके।

इस स्पेस स्टेशन में अपने प्रवास के दौरान यात्री हाई स्पीड वायरलैस इंटरनेट के जरिए धरती पर रहने वाले अपने परिजनों और मित्रों से लगातार संपर्क में रहेंगे। मेहमानों की इस अंतरिक्ष यात्रा को और यादगार बनाने के लिए कंपनी ने एक वर्चुअल रिएलिटी प्रोग्राम होलोडेक बनाया है। जब मेहमान अंतरिक्ष में 12 दिन बिताकर वापस धरती पर पहुंचेंगे तो उनका धूमधाम से स्वागत किया जाएगा।

धरती से आने वाले शौकिया मुसाफिरों के अलावा इस होटल की सुविधाएं दूसरी स्पेस एजेंसियों को भी दी जाएंगी। इसके अलावा अंतरिक्ष में होने वाले तमाम साइंटिफिक प्रयोगों में भी इसकी हिस्सेदारी होगी। फ्रेंक के मुताबिक, इस मॉड्युलर होटल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर इसमें नए हिस्से जोड़े जा सकें और एक दिन यह अंतरिक्ष में बसे एक शहर के रूप में विकसित हो सके। स्पेस होटल के अलावा Orion Span  अंतरिक्ष में तैरते मकान या स्पेस कॉन्डो बेचने पर भी विचार कर रहा है। फ्रेंक का कहना है, अगर कोई शख्स या कंपनी चाहे तो अंतरिक्ष में किसी किस्म का बिजनेस करने के लिए भी Orion Span  की सेवाएं ले सकता है।

अंतरिक्ष यात्राओं को बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल करने की यह पहली कोशिश नहीं है। दिसंबर 2017 में रूस ने भी ऐलान किया था कि वह 2022 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर स्पेस टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है। हालांकि यह यात्रा थोड़ी ज्यादा महंगी होगी मतलब एक हफ्ते अंतरिक्ष में रहने के लिए करीब 2.5 अरब रुपये देने होंगे।

                                                                            स्पेस होटल के अलावा Orion Span अंतरिक्ष में तैरते मकान या स्पेस कॉन्डो बेचने पर भी विचार कर रहा है।

अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी आमेजन के सीईओ जैफ बीजोस भी इसी तरह के एक स्पेस प्रोजेक्ट द ब्लू ऑरिजिन प्रोजेक्ट की अगुआई कर रहे हैं। मशहूर ब्रिटिश व्यवसायी और वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस के मालिक रिचर्ड ब्रॉन्सन भी स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्लान बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वर्जिन गैलेक्टिक के नाम से एक स्पेस फ्लाइट कंपनी बनाई है।आजकल एलन मस्क नामके एक और उद्योगपति भी काफी चर्चा में है। वे आधुनिक टेक्नॉलजी पर काम करते हैं। उनकी SpaceX नामकी कंपनी स्पेस टूरिज्म और ट्रैवेल के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। एलन मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की भी योजना बना रहे हैं।

वैसे 2001 से अभी तक रूस और अमेरिका की स्पेस एजेंसियों की मदद से लगभग सात लोग अंतरिक्ष की सैर कर चुके हैं। अंतरिक्ष हमेशा से लोगों को आकर्षित करता रहा है, कुछ लोग चांद पर बाकायदा जमीन भी खरीदने का दावा कर चुके हैं, हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय संधियों के मुताबिक अंतरिक्ष में कोई व्यक्ति या देश किसी ग्रह या उसके हिस्से पर मालिकाना हक नहीं जता सकता इसलिए इस तरह कि स्कीमों से सावधान रहें ।

बहरहाल, आप चांद पर जमीन न खरीद पाएं अंतरिक्ष की सैर तो कर ही सकते हैं, और अगर आपके बैंक अकाउंट में माल थोड़ा ज्यादा हो तो वहां रहने के लिए Orion Span  का स्पेस कॉन्डो भी खरीद सकते हैं।

https://aajkikhabar.com/238116/cookware-nonstick-aluminium-cancer-making-you-ill/

ऑफ़बीट

SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद

Published

on

Loading

मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.

कौन हैं समय रैना?

समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.

समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.

Continue Reading

Trending