मुख्य समाचार
जो सहवाग और गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए न कर सके वो ऋषभ पंत ने कर दिखाया
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के एक सीजन में दिल्ली के लिए 600 रन बनाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स दो बड़े और धुंआधार बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी अपनी टीम दिल्ली के लिए 600 रन नहीं बना सके।
ऋषभ पंत ने शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 26 गेंदों पर 38 रन बनाए और अपनी टीम के लिए एक सीजन में 600 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया।
ऋषभ पंत आइपीएल 11वें संस्करण में अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं। ऋषभ पंत ने इस सीजन में 28, 47, 43, 85, 04, 04, 00, 79, 69, 18, 128, 61, 38 रनों की पारियां खेली हैं। उनकी इन तमाम पारियों के बावजूद दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 मई को अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 15 चौकों और सात छक्कों की मदद से 128 रन की नाबाद पारी खेली थी जो कि टी-20 प्रारूप में किसी भी भारतीय द्वारा गया सबसे तेज शतक है।
20 साल के पंत ने आईपीएल में अब तक कुल 37 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.82 के औसत से 1184 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
दिल्ली के लिए एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले गौतम गंभीर के नाम था, जिन्होंने 2008 में 14 मैचों में 41.07 के औसत से 534 रन बनाए थे। इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। पहले संस्करण में दिल्ली चौथे स्थान पर रही थी।
इस सूची में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं। सहवाग ने 2012 में दिल्ली के लिए 16 मैचों में 33.00 के औसत से कुल 495 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
वैसे अभी तक आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट :—
बल्लेबाज मैच रन उच्चतम स्कोर शतक/अर्धशतक
केएल राहुल (किंग्स XI पंजाब) 13 652 95* 0/6
केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) 13 625 84 0/8
ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स) 13 620 128* 1/4
अम्बाती रायडू (चेन्नई सुपरकिंग्स) 13 585 100* 1/3
जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) 13 548 95* 0/5
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 13 526 92* 0/4
सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) 13 500 72 0/4
शेन वॉटसन (चेन्नई सुपरकिंग्स) 13 438 106* 1/2
महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स) 13 430 79* 0/3
एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 13 427 90 0/5
इनपुट आईएएनएस
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख