Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कंगना के लिए चुनौतीपूर्ण था दोहरा किरदार निभाना

Published

on

नई-दिल्ली,राष्ट्रीय-पुरस्कार,बॉलीवुड,कंगना-रानौत,गैंग्स्टर,फैशन,क्वीन,तनु-वेड्स-मनु

Loading

नई दिल्ली | राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड अदाकारा कंगना रानौत ‘गैंग्स्टर’, ‘फैशन’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों के जटिल किरदारों को बखूबी निभा चुकी हैं। लेकिन ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में दोहरा किरदार निभाना कंगना को चुनौतीपूर्ण लगा। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ साल 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी तनु और मनु की शादी के चार साल की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में कंगना कुसुम ‘दत्तो’ संगवन और तनुजा ‘तनु’ त्रिवेदी के दोहरे किरदार में नजर आएंगी।

सीक्वल में दोहरा किरदार निभाने का अनुभव साझा करते हुए कंगना ने बताया, “वे दोनों बहुत अलग हैं। यह अनुभव काफी चुनौतीपूर्ण रहा।” गना सोमवार को 28 साल की हुईं। इस मौके पर उन्होंने फिल्म का पोस्टर लांच किया और बताया, “मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती पूरे विश्वास के साथ इन दोनों लड़कियों का किरदार निभाना था, खासतौर से तब जब दोनों का दृश्य एक साथ हो।” उन्होंने बताया, “फिल्म की शुरुआत में तनु काफी आत्मकेंद्रित है। वह खुद को ज्यादा प्यार करती है, जबकि दत्तो उसके जैसी नहीं है। वह पूर्ण महिला है।” कंगना ने बताया, “लेकिन तनु ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक है। दत्तो के दांत बड़े हैं। उसमें कुछ भी आकर्षक नहीं है। वह एक खिलाड़ी है। मैंने उसका किरदार अधिकतर लड़कों जैसे चाल-ढाल में किया है।”

फिल्म में माधवन फिर से मनु के किरदार में होंगे। माधवन कहते हैं, “इस फिल्म की शूटिंग में मजा आया और मैंने इससे काफी कुछ सीखा।” माधवन ने बताया, “मनु के रूप में वापसी मजेदार है। मुझे लगता है कि यह मेरे करियर में सबसे अनूठा किरदार है।” ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ मई के अंत में सिनेमाघरों में उतरेगी।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending