Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कोरोना वायरस से जंग में आमिर खान ने खोला खजाना, महादान के बाद अब करेंगे ये काम

Published

on

Loading

मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान कोरोना वायरस की वजह से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में जरुरतमंदों के लिए दान किया है।

साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फंड में भी डोनेशन दिया है। हालांकि आमिर ने कितनी राशि दान की है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। इसके साथ ही आमिर ने यह भी ऐलान किया है कि  वह अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा के उन कर्मचारियों की मदद करेंगे जो दिहाड़ी पर काम करते हैं।

इससे पहले बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना से जंग में लोगों की मदद के लिए सामने आ चुके हैं। अक्षय कुमार, शाहरूख खान, सलमान खान समेत कई सितारों द्वारा मदद के बाद अब इस लिस्ट में आमिर का नाम भी जुड़ गया है। बता दें कि आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की शूटिंग कर रहे थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से शूटिंग को बंद करना पड़ा।

शूटिंग बंद होने की वजह से कई दिहाड़ी मजदूरों पर आर्थिक संकट गहरा गया लेकिन अब आमिर के इस कदम से उनके सेट पर काम करने वाले लोग को राहत महसूस करेंगे।

प्रादेशिक

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दानापुर से गिरफ्तार

Published

on

Loading

दानापुर। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के दानापुर से हुई है। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन करने वाले की पहचान भोजपुर जिले के कतिरा निवासी कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कुंदन के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कुंदन को शराब मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीपीओ दानापुर भानु प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दानापुर थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात कॉल के जरिए उनसे रंगदारी मांगी गई और धमकाया भी गया। इस शिकायत पर दानापुर थाना ने तुरंत एफआईआर दर्ज की, जो 13 नवंबर 2024 को की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। जो भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि इस व्यक्ति पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला 2019 में खगौल थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी शराब पीकर जेल गया था। दूसरा मामला नवादा थाना क्षेत्र, भोजपुर में दर्ज हुआ था, जिसमें वह पहले भी जेल जा चुका था।”

 

Continue Reading

Trending