Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

जॉब बदलने के संकेतों को समझें, जाने करियर ग्रोथ के टिप्स

Published

on

Loading

नई दिल्ली। काम में मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता लेकिन अगर आपको अपनी मेहनत का पूरा प्रतिफल नहीं मिलता तो काम में मन नहीं लगता। खासतौर पर वर्कप्लेस पर सभी चाहते हैं कि लोग उनके काम की तारीफ करें। इसके लिए सभी अपनी जान लगा देते हैं। खूब मेहनत करते हैं।

हर असाइनमेंट को समय से पूरा करते हैं। बॉस भी ऐसे लोगों पर खूब भरोसा करते हैं, लेकिन कई बार स्थिति इसके उलट भी होती है। ऑफिस के काम में नहीं लगता। काम में कुछ भी नयापन नहीं लगता। अगर आपके साथ इस तरह की स्थितियां हो रही हैं तो फिर समझ जाइए आपको अब नौकरी बदलने की जरूरत है।

आइए जानते हैं इन लक्षणों के साथ कुछ और संकेत को समझने का, जो ये बताते हैं कि अब वक्त है कि नई जॉब के बारे में सोचा जाए-

काम में बोरियत

प्रोफेशनल लाइफ में अच्छी ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है कि समय-समय पर नौकरी बदली जाए। हालांकि यह कुछ महीनों में भी नहीं बदलनी चाहिए। जानकार कहते हैं कि, जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने से भी आपकी छवि पर प्रभाव पड़ता है

लेकिन जब ऑफिस के काम में मन न लगें या फिर काम में बोरियत होने लग जाए तो ऐसे में बेहद जरूरी है कि किसी दूसरी कंपनी का रुख किया जाए, जिससे नई चुनौती के लिए खुद को तैयार किया जाए और कुछ नया सीखा जाए।

खुद को करें मजबूत

अक्सर ऐसा होता है कि, जब लंबे समय तक एक ही काम करते हैं तो हम उसमें सहज हो जाते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि, हम कुछ नया नहीं सीखते हैं इसके लिए जरूरी है कि हम कुछ अलग सोच और सीख सके।

निगेटिव माहौल से दूरी

कहते हैं न कि, जहां चार लोग होते हैं, वहां कुछ अच्छी बातें होंगी तो कुछ कड़वी बातें भी होंगी। किसी से अनबन भी होंगी। हालांकि कई बार यह अनबन या फिर कड़वी बातों का समय लंबा हो जाता है। इसकी वजह से ऑफिस का माहौल निगेटिव हो जाता है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि इस माहौल से निकलने के लिए जॉब को बदला जाए।

Continue Reading

करियर

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 42 लाख छात्र होंगे शामिल

Published

on

Loading

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. आज 10वीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पेपर है. जबकि 12वीं बोर्ड का पहला पेपर इंटरप्रेन्योरशिप का है. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए देशभर में 42 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है

सीबीएसई को उम्मीद है कि इस साल भारत और विदेशों के 8,000 स्कूलों से लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर परीक्षा में मोबाइल आदि के साथ पकड़े गए तो क्या होगा.

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्नपत्रों और आंसर बुकलेट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
रेगुलर छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र भी लाना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना होगा.
परीक्षा हॉल के अंदर छात्र पारदर्शी थैली, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा आदि ले जा सकते हैं.
रेगुलर छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनना होगा, जबकि प्राइवेट छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं.

परीक्षा हॉल में क्या नहीं ले जा सकते?

स्टेशनरी आइटम जैसे किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा दिए जाएंगे), इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि डिस्कैलकुलिया वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा दिए गए कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि भी परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.
वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि भी ले जाने की अनुमति नहीं है.
जब तक छात्र डायबिटीज मरीज न हो, उसे कोई भी खाद्य सामग्री (खुली या पैक की हुई) परीक्षा हॉल में लाने की अनुमति नहीं है.

Continue Reading

Trending